Advertisment

CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता हुआ दोगुना, जानें अब कितना पैसा मिलेगा

CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता हुआ दोगुना, जानें अब कितना पैसा मिलेगा, संसदीय कार्य विभाग

author-image
BP Shrivastava
CG MLA traveling allowance:

CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों के लिए दशहरे से पहले अच्छी खबर आई है। सरकार ने विधायकों के यात्रा भत्ते को दोगुना कर दिया है। यानी अब विधायक सरकारी खर्च पर खूब दौरे कर सकेंगे। विधायकों का यात्रा भत्ता कितना बढ़ा, आगे बता रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844753603669422207

इतना बढ़ा यात्रा भत्ता

जानकारी के अनुसार विधायकों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी के संबंध में छत्तीसगढ़ संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार अब तक विधायकों को 10 रुपए प्रति किलामीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता मिलता था, लेकिन अब इस बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया (CG MLA traveling allowance) है।

संसदीय कार्य विभाग ने जारी की अधिसूचना

छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने विधायकों की यात्रा भत्ते में वृद्धि के लिए अधिसूचना जारी की है। पहले, विधायकों को 10 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता मिलता था। अब, संसदीय कार्य विभाग के आदेश के अनुसार, इसे बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया (CG MLA traveling allowance) है।

यात्रा भत्ता देने के नियम

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के लिए यात्रा भत्ता देने के नियम हैं। विधान मंडल यात्रा भत्ता नियम, 1957 के अनुसार, यदि किसी विधायक का निवास स्थान राजधानी रायपुर से 8 किलोमीटर से अधिक दूर है, तो उन्हें विधानसभा सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए यात्रा भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता उन्हें अपने वाहन से यात्रा करने पर (CG MLA traveling allowance) मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कवर्धा में मिली 500-500 के नोट से भरी थैलियां, 2 करोड़ 27 लाख कैश लेकर MP से रायपुर आ रहे थे 3 युवक

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या 90 है। इसमें से 54 बीजेपी और 35 कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि एक विधायक जीजीपी का (CG MLA traveling allowance) है।

ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में बड़ा राशन घोटाला, राजातालाब राशन दुकान में गड़बड़ी पर FIR, 1750 क्विंटल राशन डकार गया माफिया

Advertisment
raipur news CG news छत्तीसगढ़ विधानसभा​ cg news today CG News Update CG MLA traveling allowance Chhattisgarh MLA Travel Allowance allowance of MLAs increased in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधायक यात्रा भत्ता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें