Advertisment

जिन यात्रियों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है, उन्हें पृथकवास नियमों से छूट मिले: टीएएआई

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) ने सरकार से ऐसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देश लाने का आग्रह किया है जिन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लग चुका है। टीएएआई ने कहा कि ऐसे यात्रियों को पृथकवास के नियमों से छूट दी जानी चाहिए।

Advertisment

टीएएआई ने बयान में कहा कि कई देशों ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और जिन यात्रियों को टीका लग चुका है, वे भारत यात्रा के इच्छुक हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति कैसे दी जाएगी।

एसोसिएशन ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार की एक समान नीति की जरूरत है। टीएएआई ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से ऐसे यात्रियों के लिए तत्काल प्रोटोकॉल बनाने का आग्रह किया है जिन्हें टीका लग चुका है।

टीएएआई की अध्यक्ष ज्योति मायल ने कहा, ‘‘हमने केंद्र सरकार से टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का आग्रह किया है। इन यात्रियों के लिए सत्यापित प्रमाणपत्र जारी किया जाना चाहिए और मानक परिचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) बनाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इससे ये यात्री अपनी गतिविधियों को कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर ले जा सकेंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत में जिस भी व्यक्ति को टीका लग चुका है उसे प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अन्य देशों के साथ भी इस मामले में गठजोड़ करना चाहिए और उनके कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्र को स्वीकार करना चाहिए।

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें