Advertisment

Travel Vastu Tips : पहले ये पैर बाहर रखने से यात्रा होगी सफल, दिन के अनुसार यात्रा के उपाय

Travel Vastu Tips : पहले ये पैर बाहर रखने से यात्रा होगी सफल, दिन के अनुसार यात्रा के उपाय Travel Vastu Tips-by-keeping-these-feet-out-first-the-journey-will-be-successful-travel-measures-according-to-the-day-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Travel Vastu Tips :  पहले ये पैर बाहर रखने से यात्रा होगी सफल, दिन के अनुसार यात्रा के उपाय

नई दिल्ली। लोग अक्सर सफर Travel Vastu Tips करते रहते हैं। कोई अपने पर्सनल काम को लेकर तो कोई व्यवसाय को लेकर। लेकिन यात्रा कोई भी हो अगर आप इसे सफल और कामयाब बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स। जिन्हें अपनाकर आप अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं क्या हैं वे टिप्स।

Advertisment

यात्रा वास्तु टिप्स —

  • यात्रा पर जाते समय अपना सीधा पैर सबसे पहले घर से बाहर निकालें।
  • यात्रा पर जाते समय किसी भी प्रकार के नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से बचें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपकी यात्रा में विघ्न का कारक बनते हैं।
  • जब भी यात्रा पर निकले अपने इष्टदेव को जरूर याद करें।
  • गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • यात्रा पर जाने से पहले किसी नदी, आग, हवा, देवी-देवता, बड़े बुजुर्ग, माता-पिता या स्त्री का मजाक न उड़ाएं।
  • व्यापार या जरूरी काम से यात्रा पर जा रहे हैं, तो किसी गरीब को दान दें।
  • गाय को रोटी या हरा चारा खिलाएं। ऐसा करने से काम भी पूरा होता है और यात्रा भी लाभकारी होती है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करना शुभ नहीं माना गया है।
  • सोमवार और गुरुवार को आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
  • बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) की यात्रा करना निषेध है।
  • रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा व नैऋृत्व कोण की यात्रा करने से हानि होती है।
  • अगर आप मंगलवार व बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करते हैं ये तो आपको शारीरिक व मानसिक कष्ट दे सकता है।
  • अगर दक्षिणा दिशा की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो कोशिश करें कि इसके लिए गुरुवार का दिन न चुनें। आपको बता दें ज्योतिष के अनुसार इस दिन यात्रा करने से मृत्यु तुल्य कष्ट झेलना पड़ सकता है।

किस दिन क्या खाकर निकलें —

  • सोमवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करनी पड़े, तो घर से शीशा देखकर निकलें।
  • मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा करनी हो, तो-घर से गुड़ खाकर निकलें।
  • बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करना जरूरी हो, तो घर से धनिया व तिल खाकर निकलें।
  • गुरुवार को यदि दक्षिण दिशा की यात्रा करने से पूर्व थोड़ा दही खाकर घर से निकलना चाहिए।
  • शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा करना जरूरी हो, तो घर से थोड़ा जौ खाकर निकलें।
  • शनिवार के दिन यदि पूर्व दिशा की यात्रा करना आवश्यक हो, तो अदरक का टुकड़ा या काली उड़द खाकर निकलें।
  • रविवार को यदि पश्चिम दिशा की यात्रा करनी हो, तो-घर से दलिया और घी खाकर निकले।

उपरोक्त उपाय करने से दिशा शूल के प्रकोप से बचकर यात्रा को मंगलकारी बनाया जा सकता है

Advertisment

इन बातों का रखें ध्यान —
अगर जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं और कौआ सिर पर बैठ जाए तो कुछ देर के लिए रुक जाएं।
सामने किसी का शव पड़ा दिख जाए तो रुक जाएं।
छींक आने पर रुकें।
कोई टोक दे, तो कुछ समय के लिए यात्रा टाल दें।
जब भी सफर पर जाएं तो मुंह जरूर ​मीठा करें।
अगर रुकना संभव न हो, तो पानी पीकर आगे बढ़ें।
वास्तु के अनुसार ये टिप्स आपको प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक दुर्घटनाओं से सुरक्षित रख सकते हैं।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें