Advertisment

IRCTC Shirdi Tour Package: मात्र इतने में शिरडी दर्शन का मौका, पैकेज में खाने की भी मिलेगी सुविधा,जानें बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप शिरडी के साईं बाबा की दर्शन कि सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी मात्र 7 हजार में आप दर्शन कर सकते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Shirdi Tour Package: मात्र इतने में शिरडी दर्शन का मौका, पैकेज में खाने की भी मिलेगी सुविधा,जानें बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Shirdi Tour Package: मुंबई और इसके आसपास की जगह अभी और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। अगर आप शिरडी के साईं बाबा की दर्शन कि सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी मात्र 7 हजार में आप दर्शन कर सकते हैं।

Advertisment

आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। 4 दिनों के इस टूर पैकेज में आप शिरडी, नासिक, त्रिंबकेश्वर को कर सकते हैं कवर। जान लें पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम - Sai Shivam

डेस्टिनेशन कवर- शिरडी, नासिक, त्रिंबकेश्वर

टूर की अवधि- 3 रात और 4 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- हर शुक्रवार

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 9,320 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 7,960 रुपये देना होगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 7,940 रुपये देना होगा।

बच्चों का किराया अलग होगा 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 7,835 और बिना बेड के 6,845 रुपए देने होंगे।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी


आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप शिरडी दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

आने- जाने के लिए स्लीपर और 3AC क्लास के ट्रेन की टिकट मिलेगी।

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी।

ट्रैवल इन्श्योरेन्स (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

शिरडी साईं बाबा के बारे में 

publive-image

शिर्डी साईं बाबा के भक्त आज भी लाखों की संख्या में हैं। साईं बाबा के भक्त इनके अद्भुत चमत्कारों की चर्चा करते आए हैं। इनके भक्त ऐसा मानते हैं कि ये ईश्वर के अवतार थे। हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग इन्हें पूजते हैं।

शिर्डी साईं बाबा को मानने वाले उन्हें योगी, संत, फकीर कहलकर पुकारते हैं। शिर्डी साईं बाबा के धर्म और जन्म को लेकर लोगों में विरोधाभास है। कुछ लोग उन्हें हिन्दू मानते हैं तो लोग मुस्लिम। परंतु, वे सभी धर्मों का सम्मान करने वाले थे जो हमेशा ‘सबका मालिक एक’ जपते थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें