IRCTC Uttrakhand Tour Package: उत्तराखंड देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. यहाँ की सुन्दरता देखते ही बनती है. उत्तराखंड को देवभूमि भी कहते हैं। अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घुमने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर जगह कोई नही हो सकती.
IRCTC यहाँ घुमने के लिए एक बेहद सस्ता पैकेज दे रहा है जिसमें आपके खाने पीने से लेकर होटल में ठहरने तक की व्यवस्था रेलवे की जिम्मेदारी होगी. देवों की भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड जाने से पहले इन तमाम जानकारियों को ध्यान से पढ़ें ताकि आपकी प्लानिंग प्रॉपर हो.
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Uttrakhand Simply Heaven Ex Gorakhpur
डेस्टिनेशन कवर- हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- हर शुक्रवार
बोर्ड- डिबोर्ड- गोरखपुर से उत्तराखंड की ट्रेन मिलेगी
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर इतना लगेगा किराया
अगर आप इस ट्रिप के लिए 3AC की टिकट लेते हैं और अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 36,850 रुपए चुकाने होंगे।
दो लोगों के साथ यात्रा का किराया
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 20,935 रुपये मिलेगा।
तीन लोगों के साथ किराया
टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 16,880 रुपये मिलेगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 12,425 रुपये और बिना बेड के 7,845 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप उत्तराखंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पैकेज में मिलने वाली तमाम अतिरिक्त सुविधाएँ
आने- जाने के लिए ट्रेन की 2AC/3AC क्लास की टिकट मिलेगी।
रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी।
इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश के इस विभाग में बिना परीक्षा होगी भर्ती, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी, ऐसे करें आवेदन
Career Options in Law: वकालत करने वालों के लिए भारत में टॉप करियर ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट