Advertisment

IRCTC South India Package: ठंड की शुरुआत से पहले बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, खाने और होटल की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC South India Tour Package: अगर आप भी दक्षिण भारत के खूबसूरत स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी बजट में आपको एक पैकेज दे रहा है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC South India Package: ठंड की शुरुआत से पहले बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, खाने और होटल की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC South India Tour Package: अगर आप भी दक्षिण भारत के खूबसूरत स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी बजट में आपको एक पैकेज दे रहा है।

Advertisment

ये यात्रा पैकेज नवंबर माह के लिए है और इसमे रहने के साथ-साथ खाने पीने की भीन सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा ही दी जाएगी।

6 दिन का ये पैकेज एक फ्लाइट टूर पैकेज होगा। जान लें पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- IRCTC South India Tour Package

डेस्टिनेशन कवर- कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम

टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन

मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख-  नवंबर, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- मुंबई से दक्षिण भारत की फ्लाइट ।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ मुंबई एयरपोर्ट से ले सकते हैं। मुंबई एयरपोर्ट से साउथ इंडिया  आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया


IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 53,500 रुपए किराया रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,800 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,100 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 32,300 और बिना बेड के 29,000 रुपए देने होंगे।

Advertisment

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप मदुरै, रामेश्वरम, कोवलम और कन्याकुमारी दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ 

इस टूर पैकेज में आपको कैब के माध्यम से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। सफर करते समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है।

आईआरसीटीसी (IRCTC)  द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें