Advertisment

IRCTC Meghalaya Tour Package: अपने बजट में बना लें मेघालय का प्लान, रुकने की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर भी फ्री

IRCTC Meghalaya Tour Package: अपने बजट में बना लें मेघालय का प्लान, रुकने की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर भी फ्री ।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Meghalaya Tour Package: अपने बजट में बना लें मेघालय का प्लान, रुकने की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर भी फ्री

IRCTC Meghalaya Tour Package: अगर हम एशिया महादेश के सबसे साफ-सुथरे जगह की बात करें तो भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य मेघालय का नाम लेना गलत नहीं होगा। यहां की फैली प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

Advertisment

अगर आपने अभी तक मेघालय को एक्सप्लोर नहीं किया है तो आईआरसीटीसी आपको बेहद सस्ते में यहां की एक ट्रिप प्लान करने का मौका दे रहा है। आज हम इस पैकेज में बताएंगे इस पैकेज में मिलने वाली सारी सुविधायें के बारे में-

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम-  Essence of Meghalaya group package ex Guwahati

डेस्टिनेशन कवर- गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डाउकी, मावलिननांग

टूर की अवधि- 6 रात / 7 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- हर सप्ताह के शनिवार के दिन

बोर्ड-डीबोर्ड- गुवाहाटी से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 35,000 रुपए किराया रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 27,850 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 25,730 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 21,490 और बिना बेड के 18,220 रुपए देने होंगे।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें