IRCTC Uttrakhand Tour Package: उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। नेचर लवर हो या एडवेंचर के शौकीन इसके लिए यहां कुछ न कुछ है। अगर आपने अभी तक उत्तराखंड की धरती को सिर्फ तस्वीरों में देखा है तो आईआरसीटीसी मौका दे रहा है सबकुछ करीब से निहारने का –
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra by Bharat Gaurav Manaskhand Express
डेस्टिनेशन कवर- अल्मोडा, बैजनाथ, भीमताल, कौसानी, नैनीताल, रानीखेत
टूर की अवधि- 10 रात और 11 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 12 जुलाई, 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- केरल से उत्तराखंड जाने और आने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अगर आप इस में स्टैंडर्ड पैकेज लेते हैं, तो आपको 28,020 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं डिलक्स पैकेज के लिए 35,340 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।