IRCTC Kerala Tour Package: सर्दियों की शुरुआत केरल घूमने का बेस्ट सीजन माना जाता है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। जब आप इत्मीनान से घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं।
अगर आपने अभी तक केरल की खूबसूरती को नहीं किया है एक्सप्लोर, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) लेकर आया है बेहद शानदार मौका। अक्टूबर में कर सकते हैं आप यहां की सैर।
आईआरसीटीसी का केरल पैकेज कैसे करें बुक
अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाह रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन आप इस पैकेज को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com से बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप रीजनल ऑफिस के नंबर 0484 – 2382991 पर कॉल भी कर सकते हैं।
क्या-क्या होगा पैकेज में खास
पैकेज का नाम- Kerala Vistas
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे सैर- 9 अक्टूबर 2024 से
रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
कितना होगा पैकेज का किराया
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 97,050 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं दो लोगों को 76,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 72,500 रुपए का शुल्क देना होगा।
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 64,600 और बिना बेड के 59,200 रुपए देने होंगे।