Advertisment

IRCTC Bali Tour Package: इस मानसून बजट में घूमें बाली, 4 स्टार होटल में रुकने के साथ ब्रेक्फास्ट,लंच और डिनर होगा फ्री

IRCTC Bali Tour Package: बाली इंडोनेशिया का छोटा आइलैंड है जो कि साफ सुथरा और प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी जगह है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Bali Tour Package: आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ते में बाली घूमने का मौका, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों होगा फ्री

IRCTC Bali Tour Package: बाली, इंडोनेशिया का एक छोटा से आइलैंड है जो कि काफी साफ सुथरा , हरा-भरा और प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। बता दें कि बाली न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि दुनिया के हर एक घूमने वालों के लिए उनका पसंदीदा टुरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Advertisment

आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज के बारे में जिसमें आप बहुत कम बजट में बाली घूमने का मज़ा ले सकते हैं।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Awesome Bali with 4 star accommodation- Long Weekend Special ex Lucknow

डेस्टिनेशन कवर- बाली और इंडोनेशिया

टूर की अवधि- 6रात / 7 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 11 अगस्त

बोर्ड-डीबोर्ड- लखनऊ से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

Advertisment

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 4 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 1,14,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 10,64,00 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 10,57,00  रुपये देना होगा।

Advertisment

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 10,02,00 और बिना बेड के 92,900 रुपए देने होंगे।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के  लंच और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें