Advertisment

IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में बनाएं अंडमान घूमने का प्लान, रहना और खाना भी होगा इस पैकेज में शामिल

IRCTC Andaman Tour Package: मानसून महीने में कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अंडमान से खूबसूरत जगह कोई नहीं हो सकती है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Andaman Package: ये टूर पैकेज से करें अंडमान घूमने का प्लान, खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं

IRCTC Andaman Tour Package: मानसून महीने में कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अंडमान से खूबसूरत जगह कोई नहीं हो सकती है। बीच डेस्टिनेशन में इस जगह का कोई जवाब नहीं है।

Advertisment

अगर आप भी इस जगह की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको बजट में इस जगह को घूमने का मौका दे रहा है।

आज हम आपको बताएंगे इस पैकेज (IRCTC Andaman Tour Package) से जुड़ी हर डिटेल्स और इस पैकेज में मिलने वाली सारी सुविधायें के बारे में  –

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- LTC Andaman Air Package Ex Kolkata

डेस्टिनेशन कवर- हैवलॉक, नील, पोर्टब्लेयर

टूर की अवधि- 5 दिन और 6 रात

मील प्लान- ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 14 अगस्त- 24 अगस्त , 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- कोलकाता से अंडमान आना-जाना करेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ कोलकाता एयरपोर्ट से ले सकते हैं। कोलकाता एयरपोर्ट से अंडमान आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 50490 रुपये मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39760 रुपये मिलेगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 39345 रुपये मिलेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे। वहीं यात्रियों को हर टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा और रुकने के लिए एसी होटल भी मिलेंगे।

Advertisment

अंडमान की खूबसूरती के बारे में 

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह बेहद सुंदर पर्यटन स्थल है। यह द्वीप अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यहां के साफ-सुथरे वातावरण, हरियाली व समुद्री तटों की वजह से सैलानी इस ओर खिंचे चले आते हैं। इस द्वीप को प्रकृति प्रेमियों का स्‍वर्ग और गार्डन ऑफ ईडन कहा जाता है।

दुनिया भर के पर्यटक अंडमान में आकर अपनी छुट्टियां एन्जॉय करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस बेहद सस्ते बजट में अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें