Advertisment

MP Water Park: भोपाल-इंदौर के शानदार Water Parks, जानें इन टॉप वाटर पार्कों की एंट्री फी से लेकर टाइमिंग, पता और सबकुछ

Best Water Parks of Madhya Pradesh: ज्यादातर जगहों पर बच्चों की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं, तो ये सही वक्त है घूमने-फिरने की प्लानिंग के लिए।

author-image
Kalpana Madhu
MP Water Park: भोपाल-इंदौर के शानदार Water Parks, जानें इन टॉप वाटर पार्कों की एंट्री फी से लेकर टाइमिंग, पता और सबकुछ

Best Water Parks of Madhya Pradesh: ज्यादातर जगहों पर बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं, तो ये एकदम सही वक्त होता है घूमने-फिरने की प्लानिंग के लिए, लेकिन अगर आपके पास छुट्टियों की कमी है।

Advertisment

शहर से बाहर जाने का प्लान बनाना नामुमकिन सा लग रहा है, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप बिना एक्स्ट्रा छुट्टी लिए कर सकते हैं मौज-मस्ती।

भोपाल जिस तरह महल, इमारत और खूबसूरत झीलों के लिए फेमस है ठीक उसी तरह कुछ बेहतरीन वाटर पार्क के लिए भी फेमस है। यहां मौजूद वाटर पार्क में हर रोज हजारों सैलानी मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।

कान्हा फन सिटी (Kanha Fun City)

भोपाल शहर में मौजूद कान्हा फन सिटी (MP Water Parks) सबसे अच्छे और सबसे पुराने वाटर पार्क में से एक माना जाता है। यह शानदार पार्क लगभग 25 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। गर्मी के मौसम में यहां हर रोज हजारों लोग मस्ती और धमाल करने पहुंचते हैं।

Advertisment

टिकट का मूल्य- टिकट लगभग 600 रुपये प्रति व्यक्ति

समय-सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक

पता-होशंगाबाद रोड, इंडस टाउन, भोपाल, मध्य प्रदेश-462047

पीपुल्स वाटर पार्क (Peoples water park)

अगर आप सस्ते में वाटर पार्क में भरपूर एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिर आपको पीपुल्स वाटर पार्क पहुंच जानना चाहिए। पार्टनर, बच्चों या दोस्तों के साथ हीट को बीट करने के लिए इस वाटर पार्क को बेस्ट माना जाता है।

टिकट- लगभग 350 रुपये प्रति व्यक्ति

समय-सुबह 10 :30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक

पता-पीपुल्स कैंपस, भानपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश-462037

क्रिसेंट वाटर पार्क (Crescent Water Park)

भोपाल में मौजूद क्रिसेंट वाटर पार्क एक फेमस वाटर पार्क है। मार्च से अगस्त के बीच में यहां हर दिन हजारों लोग मस्ती और धाम करने पहुंचते हैं। खासकर वीकेंड में यहां सबसे अधिक भीड़ होती है। इस शानदार पार्क में बच्चों के लिए एक अलग से पार्क भी बनवाया गया है।

टिकट- टिकट लगभग 600 रुपये

समय-सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक

पता-अलहदा खेड़ी, भोपाल-इंदौर बाईपास रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश-452016

सबसे साफ नगरी यानि इंदौर में ऐसे कई टॉप क्लास के वाटर पार्क्स हैं, जहां आप फैमली, दोस्तों या पार्टनर के साथ गर्मी से राहत पाने और मस्ती-धमाल करने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इंदौर में मौजूद कुछ बेहतरीन वाटर पार्कों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

Advertisment

मयंक ब्लू वाटर पार्क

मयंक ब्लू वाटर पार्क सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का भी सबसे पुराना वाटर पार्क माना जाता है। इस पार्क में सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी मस्ती और धमाल करने के लिए आते हैं। यहां सबसे फेमस डांस फ्लोर है जहां आप भी मस्ती करने के लिए जा सकते हैं।

यह वाटर पार्क वर्ल्ड क्लास की सुविधा के लिए भी जाना जाता है। इस पार्क में स्लाइडर और पूल पार्टी भी सबसे फेमस है। यहां परिवार के साथ मस्ती करने का एक अलग ही मज़ा है।

टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 600 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 250 रुपये

Advertisment

पत्ता-बंगाली स्क्वायर, बाईपास रोड, इंदौर-452016

समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक

Nakhrali Dhani वाटर पार्क

लगभग 12 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला यह पार्क इंदौर का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। इस पार्क में एक से एक बेहतरीन रोमांचक राइड्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

बेहतरीन राइड्स के साथ-साथ आप पपेट शो, रेन डांस, वाटर स्लाइड आदि बेहतरीन गतिविधियों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क में स्नो पार्क भी मौजूद है।

टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 350 रुपये

पत्ता-विजय नगर, इंदौर-452011

समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक

शैल सिटी वाटर पार्क

आपको बता दें कि शैल सिटी वाटर पार्क को इंदौर का पहला जल थीम पार्क कहा जाता है। इस पार्क का निर्माण 90 के दशक के आसपास किया गया था, जो आज भी इंदौर के सबसे पसंदीदा वाटर पार्कों में से एक माना जाता है।

टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 200 रुपये

पत्ता-खंडवा रोड, इंदौर-452020

समय-10:00 से शाम 8:00 बजे तक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें