Advertisment

IRCTC Himachal Tour Package: कम पैसों में करें हिमाचल प्रदेश की सैर, रहने और खाने की भी है व्यवस्था, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Himachal Pradesh Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए लेकर आया है कम दाम में हिमाचल घूमने का मौका।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Himachal Tour Package: कम पैसों में करें हिमाचल प्रदेश की सैर, रहने और खाने की भी है व्यवस्था, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Himachal Pradesh Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए लेकर आया है कम दाम में हिमाचल घूमने का मौका। इस दौरान आईआरसीटीसी टूरिस्ट को डलहौजी और मैक्लोडगंज जैसी जगहों पर घूमाएगा। इस 8 दिनों के ट्रिप में यात्रियों के खाने से लेकर रहने और घूमने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी खुद करेगी।

Advertisment

आईआरसीटीसी के इस टूर  पैकेज का नाम एवरग्रीन हिमाचल है, जिसकी शुरुआत हावड़ा से होगी। आपकी यह पूरी ट्रिप केवल 25,700 रुपए में कंप्लीट हो जायेगी। इस पूरे टूर पैकेज में आप डलहौजी और मैक्लोडगंज कवर करेंगे।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Evergreen Himachal Pradesh Tour Package

डेस्टिनेशन कवर- धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहौजी, खज्जियार वैली

टूर की अवधि- 7 रात और 8 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- हर मंगलवार

बोर्ड-डीबोर्ड- हावड़ा स्टेशन से कोलकाता होते हुए आप धर्मशाला पहुंचेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

publive-image

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति  ₹46,250/- रुपए किराया रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया ₹28,250/- रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 24,400/- रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी ने बच्चों के लिए पैकेज की प्राइस  ₹12,350/- रुपए है।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट, और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावा इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से मेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment

जानें टूर की पूरी बातें 

publive-image

आईआरसीटीसी का एवरग्रीन हिमाचल टूर पैकेज काफी खास है, जिसमें आपको 7 रातें और 8 दिन हिमाचल घूमने के लिए मिलेंगे। इस ट्रिप की शुरुआत हावड़ा स्टेशन से मंगलवार को होगी जिसमें बुधवार का पूरा दिन सफर में निकल जाएगा।

गुरुवार को अंबाला पहुंचकर सभी धर्मशाला घूमने जाएंगे। थोड़ी देर धर्मशाला घूमने के बाद यात्री मैक्लोडगंज के दलाई लामा मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान पर्यटकों को शांति और सुकून महसूस होगा।  अगली सुबह शुक्रवार को आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को डलहौजी की सैर कराएगा।

अगले दो दिन तक सभी वहीं रुकेंगे, शनिवार को यात्री खज्जियार वैली के मनमोहक दृश्यों के साथ दिन बिताएंगे। रविवार को डलहौजी के आसपास घूम कर सैलानी वापस आने के लिए निकल जाएंगे।

सैलानी बिना किसी चिंता पूरे टूर को एंजॉय करेंगे, क्योंकि उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखना आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Thailand Package: मानसून में बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, तीनों टाइम का खाना और थ्री स्टार होटल में ठहरना फ्री

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें