हाइलाइट्स
-
IRCTC से लॉन्च किया विशेष टूर पैकेज
-
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से होगा सफर
-
5 जून को भोपाल से होगी यात्रा रवाना
IRCTC Tour Package 2024: आपने यदि अब तक मां वैष्णो देवी, खाटू श्याम जी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन नहीं किये हैं, तो अब आपके पास मौका है।
IRCTC ने इनके साथ अन्य दर्शनीय स्थानों को लेकर टूर पैकेज लॉन्च किया है।
10 रात 11 दिन की है यात्रा
IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज को Uttar Darshan Yatra with Khatushyam ji Darshan नाम दिया है। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की है।
टूर में यह दर्शनीय स्थल शामिल
IRCTC के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package 2024) में खाटू श्यामजी, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर, जयपुर में अमेर किला और जंतर मंतर, ऋषिकेश में रामझूला, अमृतसर में गोल्डन टेम्पल और जलियावाला बाग शामिल है।
IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी-खाटू श्यामजी और कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने का अवसर, इतने खर्च करने होंगे रुपये#IRCTC #Railway #Railways #indianrailway
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/j9xG3r5szg pic.twitter.com/ZueYvNX4OM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 19, 2024
वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट में स्वयं के खर्चे पर मां वैष्णो देवी और हरिद्वार में हर की पौड़ी के दर्शन भी कर सकते हैं।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रहेगा सफर
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से रहेगी।
इस यात्रा में बस, होटल सहित यात्रियों का इंश्योरेंस भी शामिल किया गया है। IRCTC की ओर से आपको लंच-डिनर के साथ ब्रेकफास्ट भी सर्व किया जाएगा।
MP के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भोपाल स्टेशन से 5 जून को रवाना होगी। इस ट्रेन में आप सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शमगढ़ और कोटा स्टेशन से बैठ सकते हैं।
आप इस टूर पैकेज को IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से बुक (IRCTC Ticket Booking) कर सकते हैं।
आपको इतने खर्च करने होंगे रुपये
IRCTC के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package 2024) को तीन श्रेणी में बांटा गया है।
एकॉनोमी क्लास यानी स्लीपर के लिए प्रति व्यक्ति 18110 रुपये, स्टैण्डर्ड क्लास यानी 3AC के लिए प्रति यात्री 28650 रुपये और कम्फर्ट क्लास यानी 2AC के लिए प्रति टूरिस्ट 37500 रुपये आपको खर्च करने होंंगे।