Advertisment

IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: आपके बजट में लेह लद्दाख की सैर का मौका, मात्र इतने पैसे होंगे खर्च, ये सुविधायें फ्री

IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: इन गर्मियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे की ओर रुख करना चाहिए.

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: आपके बजट में लेह लद्दाख की सैर का मौका, मात्र इतने पैसे होंगे खर्च, ये सुविधायें फ्री

IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: इन गर्मियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे की ओर रुख करना चाहिए. रेल से यात्रा के लिए नहीं बल्कि हवाई यात्रा के लिए. अब IRCTC विमान लेह लद्दाख की यात्रा करवा रहा है. इसके लिए उसने पूरा पैकेज तैयार किया है जिसमें आना- जाना दोनों शामिल हैं.

Advertisment

टूर की क्या रहेगी कीमत

टूर की पैकेज की बात करें तो सिंगल में रहने के लिए 58,400 रुपए लगेंगे. डबल शेयरिंग में 53,000 रुपए लगेंगे, वहीं ट्रिपल शेयरिंग में आपके 52,400 रुपए लगेंगे. आपकी इस 7 दिनों की यात्रा में 3 स्टार होटल्स में रुकने की व्यवस्था होगी, टूर के पैकेज में आपको फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, 18 जून 2024 से स्टार्ट होगी ये यात्रा.

इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर होगी.

Advertisment

6 रात और 7 दिन का है IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC का लद्दाख टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट श्याम वैली, लेह, नुब्रा, टुरटुक और पैंगोंग झील की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 54000 रुपये है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.

इसके साथ ही टूरिस्ट 7021090498 और 7021090612 नंबरों पर कॉल के जरिए भी टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से सफर करेंगे. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा. टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट , लंच  और डिनर भी दिया जाएगा.

पैकेज में क्या क्या होंगी सुविधायें

इस पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की सुविधा मिल रही है. पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी शामिल है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें