Best Destination of Goa: गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से दिसंबर तक है। इसका कारण है कि इस दौरान गोवा का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। इस मौसम में यहां भीड़ भी कम रहती है इस वजह से आप काफी साइट सीन भी कर सकते हैं।
खासतौर पर अगर आप पहली बार गोवा जा रहे हैं, तो आपको यहां आकर कुछ चीजों को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। आइए, जानते हैं क्या हैं वे चीजें-
मिडनाइट मास का हिस्सा बनना ना भूलें
मिडनाइट मास गोवा में क्रिसमस की लोकप्रिय परंपरा है। गोवा में करीब 400 चर्च हैं इसलिए क्रिसमस की शाम किसी भी चर्च में जाकर मिडनाइट मास में शामिल होना बहुत आसान है। भारत की सबसे पुरानी चर्चों में से एक बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस में प्रेयर करने का अनुभव और भी यादगार रहेगा।
ये खाना जरूर चखें
गोवा में आपको अरब, पोर्चुगीज, फ्रेंच, ब्राजीलियन, अफ्रीकी, चाइनीज, कोंकण, मलबार जैसे सभी प्रकार के खाने की चीजें मिलेगी। यहां सीफूड भी शानदार है। अगर आप एक नॉन-वेजेटेरियन हैं, तो आपको गोने फिश करी और बेबीनका जरूर चखना चाहिए।
लोकल मार्केट को एक्सप्लोर करें
गोवा में स्थित अंजुमा मार्केट को पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में गिना जाता है। हालांकि ये मार्किट सिर्फ बुधवार के दिन ही लगती है। ऐसे में शाम के समय अंजुमा मार्किट की सैर करके आप ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।
टू व्हीलर पर करें शहर की सैर
गोवा को बाइक या स्कूटर से एक्सप्लोर करें। यहां आपको ट्रैफिक की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप यहां पर मजे से घूमते हुए पैसे बचा सकते हैं। सड़कें सुरक्षित और सुव्यवस्थित हैं, जबकि मौसम के आधार पर बाइक किराए पर लेना काफी आसान है लेकिन ज्यादा दिनों के लिए बाइक रेंट पर न लें, इससे रेट काफी बढ़ सकता है।
फेमस बीच पर जाना न भूलें
अरब सागर के तट पर बसा गोवा कई खूबसूरत बीचों के लिए मशहूर है। ऐसे में गोवा की सैर के दौरान आप बागा, मोर्जिम, कैंडोलिम और अरोस्सिम बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी ट्राई कर सकते हैं।