Travel Destinations of India: भारत अपनी विविधता और संस्कृति के कारण पूरी दुनिया में फेमस है. विदेशों से घूमने आए लोग भारत की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. भारत की खास बात ये है कियहां के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक विविधता को विशेषता में बदल दिया है. दुनियाभर के सैलानी भारत के सभी रंगों को समेटने उसे करीब से देखने और महसूस करने आते हैं.
भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. और खूबसूरती देखना किसे नहीं पसंद होता है. लेकिन कई बार ज्यादा खर्चे के चलते लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसे शहरों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां ज्यादा जेब ढीली किए शान से घूमा जा सकता है.
हैदराबाद
हैदराबाद का जिक्र इतिहास के पन्नों में भी खूब मिलता है. इसे निजामों का शहर भी कहा जाता है. यहां आपको चार मीनार से लेकर गोलकुंडा फोर्ट तक, तमाम ऐसी जगहें घूमने मिल जाएंगी- जहां आप कम खर्चे में भी घूम सकते हैं.फिल्मों के शौकीन हैं तो यहां दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी भी घूमने जा सकते हैं.
इंदौर
इंदौर पुराना लेकिन तेजी से बढ़ता शहर है. शायद आपको भी न पता हो कि इसे मध्यप्रदेश की फाइनेंशियल राजधानी भी कहा जाता है. यहां घूमना और खाना बेहद सस्ता है.इंदौर को मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप काल बाग पैलेस और पाताल वॉटर फॉल घूमने जा सकते हैं.
अहमदाबाद
अहमदाबाद को भारत का मेनचेस्टर भी कहा जाता है. इस शहर में पिछले कुछ समय से रोजगार के साधन भी बढ़े हैं. यहां मौजूद साबरमती आश्रम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके अलावा, यहां साबरमती रिवर फ्रंट भी घूमने जा सकते हैं.
जयपुर
राजा-राजवाड़ों की धरती और राजस्थान की राजधानी जयपुर विदेशी लोगों को घूमना भी बेहद पसंद है. इसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. हवा महल देखने के साथ ही आबोहवा का आनंद लेने जयपुर जरूर जाएं.
यह भी पढ़ें
India VS Australia T20: आज रायपुर में होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20i का चौथा मुकाबला
Aaj Ka Panchang 01 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की चतुर्थी तिथि का राहूकाल और शुभकाल
MP Bhopal News: चुनाव के नतीजों में न हो देरी! मतगणना के लिए बढ़ाई टेबलों की संख्या
Telangana Assembly Election: 119 सीटों पर 70.60 प्रतिशत हुआ मतदान, शांतिपूर्ण रही मतदान प्रक्रिया
Search Terms: Travel Destinations of India, Winter Travel Destinations, Foreigners Favorite Place, Jaipur, Hyderabad, Ahmedabad, Indore, 4 places of India, Beautiful Places of India, bansal news