/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bijli-6.jpg)
जबलपुर। आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पिता-पुत्री सहित 3 की मौत हो गई और 6 लोग झुलस गए। मामला थाना क्षेत्र चरागवा का है। बारिश के मौसम में लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग खेत में बने घर में बारिश से बचने के लिए खड़े थे। तभी अचानक से तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसमें पिता और पुत्री सहित 3 बुरी तरह से जख्मी हो गए। तीनों को बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
शाम के समय अचानक बारिश होने लगी
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जमुनिया गांव में हुआ है। चरगवां थाना प्रभारी के अनुसार गांव के रामजी यादव ,बेटी और भतीजे सहित खेत में काम कर रहे थे। शाम के समय अचानक बारिश होने लगी। कमरे में मौजूद अन्य बेहोश हो गए थे। गांव के 6 लोग भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है किय ये सभी लोग खेत पर उड़द तोड़ने गए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें