Advertisment

Nushrat Bharucha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित लौटीं भारत, डरते हुए बोली ये लाइन

Nushrat Bharucha: इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं।

author-image
Bansal News
Nushrat Bharucha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित लौटीं भारत, डरते हुए बोली ये लाइन

Nushrat Bharucha: इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं।

Advertisment

फिल्म महोत्सव के लिए गईं थीं इजराइल

38 वर्षीय नुसरत करीब 2.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं। भावुक नुसरत भरूचा ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मीडियाकर्मियों से उन्हें 'कुछ समय' देने का अनुरोध किया।

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे थोड़ा वक्त दीजिये।” हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नुसरत को मीडियाकर्मियों से बचाते हुए उनकी कार तक पहुंचाया। नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं।

क्या थी चिंता वाली बात?

पहले उनकी टीम ने सूचना दी थी कि वे सुरक्षित हैं और एक बेसमेंट में हैं, लेकिन चिंता तब होने लगी जब कुछ समय बाद उनकी टीम ने बताया कि नुसरत से संपर्क टूट गया है और उनके बारे में कोई खबर नहीं मिल रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा था कि वे नुसरत से संपर्क करके उन्हें सही सुरक्षित वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत वापस आ गयीं।

उनकी टीम ने दी सूचना

यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला। नुसरत भरूचा को 'प्यार का पंचनामा' सीरीज, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'छोरी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले, भरूचा के प्रचार का काम देखने वालों ने बताया था कि वह सुरक्षित हैं और भारत लौट रही हैं।

Advertisment

हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें: 

Bilaspur News: तालाब में मस्ती करते दिखा हाथियों का झुंड, यहां देखें तस्वीरें

CG News: छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष को किया गया सम्मानित, अकादमी में निभाया अहम योगदान

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से 10 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून, फिर पड़ेगी ठंड

Bastar News: नक्सलवाद पर लगेगी लगाम, जगदलपुर के इस गांव में हुई हेलीकॉप्‍टर की फस्ट लैंडिंग

Sambar Recipe: घर पर बनाए वेजिटेबल सांभर रेसिपी, यहां है बनाने की विधि

nushrat bharucha, nushrat bharucha news, israel news, bollywood news

Bollywood news israel news nushrat bharucha nushrat bharucha news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें