Advertisment

Transman Burnt Girlfriend: जेंडर चेंज के बाद भी शादी को नहीं हुई तैयार तो जिन्दा जलाया

तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसमैन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी।

author-image
Manya Jain
Transman Burnt Girlfriend: जेंडर चेंज के बाद भी शादी को नहीं हुई तैयार तो जिन्दा जलाया

Transman Burnt Girlfriend: तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसमैन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी।

Advertisment

इस वारदात के खुलासे के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच के मुताबिक ट्रांसमैन ने लड़की के साथ बदला लेने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

बता दें सेक्स चेंज कराने के बाद लड़की से लड़का बना शख्स लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की के शादी के प्रपोजल ठुकराने के बाद ल़़ड़के ने लड़की की हत्या कर दी।

संबंधित खबर:

Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी कांड के दौरान गोली लगने से घायल सुरक्षा गार्ड की उपचार के दौरान मौत 

Advertisment

र्थडे सरप्राइज के बहाने बुलाया

पुलिस के जांच के मुताबिक 24 दिसंबर को नंदिनी का बर्थडे था। 23 दिसंबर को वेत्रिमारन ने उसे फोन किया और बर्थडे सरप्राइज देने के बहाने मिलने बुलाया।

फिर दोनों ने एकसाथ शॉपिंग की, दोनों साथ में तांबरम के पास स्थित एक अनाथालय भी गए। इसके बाद वेत्रिमारन ने नंदिनी को घर तक छोड़ने के लिए कहा।

घर के रास्ते में सुनसान जगह पर वेत्रिमारन ने नंदिनी से फोटो क्लिक कराने के बहाने हाथ-पैर बांधे और ब्लेड से गर्दन, हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

Advertisment

 शादी के लिए चेंज किया जेंडर

आरोपी वेत्रिमारन मदुरै का रहने वाला है. पिछले कुछ महीने से वह थोरईपक्कम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहा था.

वह और नंदिनी कंपनी में ही मिले थे. पहले वह दोस्त बने और बाद में प्यार हो गया. हाल ही में जब वेत्रिमारन ने नंदिनी के सामने शादी का प्रपोजल रखा, तो उसने इनकार कर दिया.

नंदिनी से शादी करने के लिए पंडी ने​ सेक्स चेंज करवाया और वेत्रिमारन बन गया। वेत्रिमारन ने नंदिनी को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन उसने मना कर दिया। वेत्रिमारन इसी बात से नाराज था।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Gwalior News: श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे की शिकार, 14 घायल दो की मौत

MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, जानें मंत्रिमंडल में किस क्षेत्र और जाति का दबदबा?   

IPL 2024 Teams Players List: जानें सारी टीमों के कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

CG News: छत्तीसगढ़ में 101 ईसाई परिवार बने हिंदू, पैर धोकर हुआ सभी का स्वागत

Mumbai Airport: मानव तस्करी के आरोप में रोके गए विमान को, फ्रांस ने दी उड़ान की परमिशन, 26 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा

crime Tamil Nadu Tamilnadu News tamilnadu murder case Transman Burnt Girlfriend transman murdered girlfriend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें