Gochar Effect on Weather: ग्रहों की चाल विभिन्न जातकों के साथ-साथ मौसम पर भी असर डाल रही है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मंगल का राशि परिवर्तन और सूर्य के साथ टूटती बुध की युति सीधे तौर पर प्राकृतिक बदलाव के साथ मौसम पर असर डालती है। बुध ने 26 नवंबर को राशि परिवर्तन करके धनु में गोचर कर लिया है। जिसका असर मौसम पर दिखाई दे रहा है। चलिए जानते हैं कि इसका मौसम पर कब तक क्या असर रहेगा।
टूटता बुधादित्य योग डालता है असर
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार नवग्रहों में मंगल और सूर्य-बुध की युति यानि बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) सीधे तौर पर मौसम को प्रभावित करता है। जब भी सूर्य-बुध की युति यानि बुधादित्य योग बनता है तो मौसम सही रहता है। तो वहीं जब भी बुधादित्य योग टूटता है तो सीधे तौर पर प्राकृतिक बदलाव लाता है। इस दौरान प्राकृतिक उत्पाद और ओलावृष्टि के योग बनते हैं।
मंगल राशि परिवर्तन कराता है बारिश
इसी महीने 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर हो चुका है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मंगल का गोचर सीधे तौर पर राशियों पर असर डालता है।
बुधादित्य योग बनने पर सुधरेगा मौसम
ज्योतिषाचार्य के अनुसार 16 दिसंबर को जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के साथ आ जाने पर बुधादित्य योग बना लेंगे। इस दौरान फिर से मौसम सुधरने लगेगा।
कितने दिन तक वृश्चिक में रहेंगे मंगल
ज्योतिषाचार्य की मानें तो 17 नवंबर को मंगल का गोचर हो चुका है। जो करीब 40 दिन तक यानि 28 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद ये धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मंगल की स्वराशि है वृश्चिक
हर ग्रह की स्व यानि अपनी, उच्च और नीच की राशियां होती हैं। उनमें गोचर के अनुसार ग्रहों का असर विभिन्न जातकों पर पड़ता है।
Transit Effect on Weather, astrology, jyotish, weather astrology, Grah Gochar on weather,Gochar Effect on Weather, bansal news, effect of Mercury-Mars transit, hindi news