Advertisment

Karnataka Transgenders Night Restaurant: ट्रांसजेंडरों ने नयी जिंदगी का किया आगाज, भोजन की तलाश करने वालों को मिला भोजनघर

अन्य जिलों के रहने वाले ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने रात को भोजन की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक भोजनालय खोला है।

author-image
Bansal News
Karnataka Transgenders Night Restaurant: ट्रांसजेंडरों ने नयी जिंदगी का किया आगाज, भोजन की तलाश करने वालों को मिला भोजनघर

मेंगलुरु।  वर्षों से हाशिये पर रह रहे और भेदभाव का सामना करने वाले ट्रांसजेंडर लोग जिंदगी की नयी शुरुआत करने के लिए नए क्षेत्रों में हाथ आजमा रहे हैं। उडुपी जिले में, अन्य जिलों के रहने वाले ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने रात को भोजन की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक भोजनालय खोला है।

Advertisment

अपने पैरो पर खड़े होने का वादा

उडुपी की सड़कों पर भीख मांगकर गुजर-बसर करने वाली पूर्वी, वैष्णवी और चंदना ने उडुपी बस अड्डे के समीप एक भोजनालय खोलकर अपने पैरों पर खड़े होने का फैसला किया। वे देर रात एक बजे से सुबह सात बजे तक भोजनालय चलाते हैं। रात में सफर करने वाले लोगों और रात्रि पाली में काम करने वाले लोगों के लिए यह भोजनालय किसी वरदान से कम नहीं है। भोजनालय में स्वादिष्ट नाश्ते और चाय का लुत्फ लिया जा सकता है। रात के वक्त शहर के ज्यादातर होटल बंद होने पर अब बड़ी संख्या में लोग ट्रांसजेंडरों द्वारा चलाए जा रहे इस भोजनालय में आ रहे हैं। तीनों ट्रांसजेंडर ने कहा कि जनता से मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है और उन्हें लोगों से सम्मान मिला है। उन्होंने कहा वे अब अपना सिर उठाकर जी रहे हैं।

इन तीनों ने रचा कारनामा

उडुपी पुलिस ने हाल में ट्रांसजेंडरों की अवैध गतिविधियों का पता लगाने के लिए रात को गश्त तेज की थी। ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर विश्वास की कमी होने के बीच इन तीनों ने सदियों की रूढ़ियों को तोड़कर नए क्षेत्र में हाथ आजमाया। राज्य में पहली एमबीए डिग्री धारक ट्रांसजेंडर समीक्षा कुंदर ने उनके भोजनालय में निवेश किया है। कुंदर ने कहा कि छोटे से कारोबार को चलाने के लिए भी जनता से स्वीकृति महत्वपूर्ण है। हालांकि, उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम शुरू किया है।

Karnataka Karnataka Government karnataka latest news transgender transgenders transgender rights deepa rani transgender indian transgender actors karnataka's transgender actress karnataka's transgender hotel owner manjunath karnataka's transgender model manjunath turns into transgender neethu transgender in india transgender katrina transgender rights india texxgodapark transgender tattoo artist transgender women transgenders hot scenes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें