/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-36-3.jpg)
कोझिकोड। Kerala Transgender Couple Parents: केरल के एक ट्रांसजेंडर युगल ने बुधवार को माता-पिता बनने की घोषणा की। जोड़े ने हाल में गर्भावस्था की जानकारी साझा की थी, जो देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है।
परिजनों ने दी जानकारी
ट्रांसजेंडर जोड़े के एक सदस्य जिया पावल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ।’’ पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, जोड़े ने बच्चे की लैंगिक पहचान की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी वह इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते।
हाल ही में की थी घोषणा
पावल ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की गर्भवती होने के संबंध में इंस्टाग्राम पर हाल ही में घोषणा की थी। यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है।
पढ़े ये खबर भी
https://bansalnews.com/transgender-couple-pregnancy-little-guest-is-going-to-come-to-the-house-of-transgender-couple-that-dpp/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें