Advertisment

फिल्म प्रेमियों को अच्छा तोहफा है ‘Transformers: Rise of the Beasts’, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

Transformers: Rise of the Beasts Film Review: हॉलीवुड की कुछ फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। ऐसी ही एक बड़ी फिल्म रिलीज हुई है।

author-image
Akash Upadhyay
फिल्म प्रेमियों को अच्छा तोहफा है ‘Transformers: Rise of the Beasts’, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

Transformers: हॉलीवुड की कुछ फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। फिल्म के घोषणा से लेकर बॉक्स-ऑफिस तक फैंस का साथ मिलता है।

Advertisment

ऐसी ही एक बड़ी फिल्म रिलीज हुई है, जो हॉलीवुड की सनसनीखेज फ्रेंचाइजी में से एक है। इस सीरीज की लेटेस्ट फिल्म "Transformers: Rise of the Beasts" है। अब यह फिल्म भारत में अच्छी चर्चा वाली फिल्म के रूप में आगे बढ़ रही है।

Transformers: Rise of the Beasts Film Review

इस सीरीज के दीवाने इसमें बीस्ट ट्रांसफार्मर के कारण इस स्पेशल फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, ऐसे कई लोग हैं, जो इस सीरीज में एक्शन सीन के लिए भी इंतजार कर रहे हैं और यह फिल्म उन्हें निराश नहीं करेगी।

इस सीरीज में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस को इनोवेटिव तरीके से पेश किया गया है। विशेष रूप से दूसरे भाग में ऑप्टिमस प्राइम के दृश्य अच्छे हैं।

Advertisment

इनके साथ-साथ फिल्म में शानदार विजुअल्स, स्लो मोशन और बैकग्राउंड म्यूजिक मिक्सिंग भी दर्शकों को प्रभावित करेगी।

दरअसल, ऐसी फिल्मों की कहानी पृथ्वी को कैसे बचाया जाए की अवधारणा पर आधारित होती है। यह भी इसी अर्थ में प्रकट होता है।

फिल्म प्रेमियों को एक अच्छा तोहफा

इसलिए भले ही कोई नई बात न हो, बनाने में की गई मेहनत फिल्म को सबसे आगे रखेगी। साथ ही पिछली फिल्मों की तुलना में इसमें एक्शन सीक्वेंस और दमदार इमोशन गायब हैं।

Advertisment

दरअसल, Transformers सीरीज़ में ऑप्टिमस प्राइम के क्रेज के स्तर के समान, एक अन्य ऑटोबोट बम्बल बी का भी अच्छा क्रेज है। हालांकि, इस फिल्म के सीक्वेंस का स्क्रीन स्पेस कम है।

कुल मिलाकर "Transformers: Rise of the Beasts" फिल्म प्रेमियों को एक अच्छा तोहफा देगी।

ये भी पढ़ें:

World Population Day 2023: आज मनाई जा रही है विश्व जनसंख्या दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व

Advertisment

World Population Day 2023: आज मनाई जा रही है विश्व जनसंख्या दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व

Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर आएंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

krishi drone: इफको से आयोटेकवर्ल्ड को मिला 500 कृषि-ड्रोन का ऑर्डर, किसानों को होगा फायदा

Transformers, Transformers Film Series, Transformers: Rise of the Beasts, Transformers: Rise of the Beasts Film Review, ट्रांसफ़ॉर्मर्स, ट्रांसफ़ॉर्मर्स फ़िल्म सीरीज़, ट्रांसफ़ॉर्मर्स: राइज़ ऑफ़ द बीस्ट्स, ट्रांसफ़ॉर्मर्स: राइज़ ऑफ़ द बीस्ट्स फ़िल्म समीक्षा

Transformers Transformers Film Series Transformers: Rise of the Beasts Transformers: Rise of the Beasts Film Review ट्रांसफ़ॉर्मर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें