सीहोर। जिले के ग्राम बिजौरी में किसान इन दिनों बिजली के संकट से जूझ रहे हैं। गांव के खेतों में लगे ज्यादातर ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं।
अभी खेतों में पानी छोड़ा जाना बेहद जरूरी है ताकि बोवनी के लिए जमीन तैयार हो सके। लेकिन बिजली नहीं मिलने से किसान चिंतत नजर आ रहे हैं।
बिजली विभाग के कर्मचारी उदासीन
किसानों का कहना है कि उन्होंने कई मर्तबा जिले के बिजली विभाग कार्यालय में इस संबंध में शिकायतें की हैं।
लेकिन फिर भी अभी न ट्रांसफार्मरों का सुधार हुआ और न ही इन्हें बदलने कोई कर्मचारी गांव आया।
गांव के किसानों ने कहा कि वे इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर भी कर चुके हैं बावजूद इसके उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
बिजली की कमी से फसलें प्रभावित
वहीं किसानों का कहना है कि बिजली नही होने से यदि हमारी फसल खराब होती है तो हम कर्ज में और दब जाएंगे।
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी संजीव सिंग ने बताया कि शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
दावा मप्र किसानों को मिलती है पर्याप्त बिजली
बता दें कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में कृषि कर्मण अवार्ड के रूप में जाना जाता है। वहीं कृषि प्रदेश को कई बार सम्मान से नवाजा गया है।
जिन किसानों की वजह से अवार्ड मिला आज उन्हीं किसानों की वास्तविक स्थिति जमीनी स्तर पर खराब है।
यहां बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसल खराब हो रही है।
सीहोर में रहा आचार संहिता का उल्लघंन
मप्र में लागू आर्दश आचार संहिता का सीहोर जिले में पालन नहीं हो रहा है। यहां पर खुलेआम दिवारों पर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है।
अभी अधिकारियों ने इन योजनाओं न तो ढका है न ही इन्हें मिटाने की कार्रवाई की है।
मालूम सीएम शिवराज का गृह सीहोर ही जहां पर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
जब यह मामला एसडीएम के पास गया तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।
सीएम की योजनाओं का हो रहा प्रचार
दरअसल, जिले की ही ग्राम पंचायत बिजौरी में सरकारी भवनों पर सरकारी योजनाओं के विज्ञापन अभी लगे हुए हैं।
इन्हें अधिकारियों ने हटाने का काम अभी तक नहीं किया है।
जबकि आचार संहिता के नियम के मुताबिक चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता में कोई सरकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है।
इन विज्ञापनों पर सीएम शिवराज का भी नाम लिखा है। बता दें कि एसडीएम कार्यालय से मामले में पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर दिया गया है।
सीहोर न्यूज, मप्र न्यूज, ग्राम बिजौरी सीहोर, बिजली संकट सीहोर, ग्राम बिजौरी बिजली संकट, Sehore News, MP News, Village Bijauri Sehore, Electricity Crisis Sehore, Village Bijauri Electricity Crisis