Advertisment

Bhopal TI Transfer: राजधानी भोपाल में कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले

Bhopal TI Transfer: राजधानी भोपाल में कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले, भोपाल के अलग-अलग थानों की सौंपी कमान।

author-image
Preetam Manjhi
CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव

   हाइलाइट्स

  • राजधानी भोपाल में कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले।
  • भोपाल के अलग-अलग थानों की सौंपी कमान।
Advertisment

Bhopal TI Transfer: राजधानी भोपाल में थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। आपको बता दें, कि जय हिंद शर्मा को MP नगर थाने की कमान दी है, तो वहीं जितेंद्र सिंह गुर्जर को बजरिया थाने भेजा है। कृष्णदेव सिंह कुशवाहा का क्राइम ब्रांच में तबादला किया गया है। सुनील कुमार को अरेरा हिल्स का थाना प्रभारी बनाया गया है। शैलेश कुमार मिश्रा को ट्रैफिक की कमान  दी गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1752621040109257029

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें