Advertisment

भोपाल में प्रशासनिक बदलाव: लक्ष्मीकांत फिर बने एमपीनगर के एसडीएम, आशुतोष को शहर का जिम्मा, इन चार तहसीलदारों का भी तबादला

Bhopal News: भोपाल में प्रशासनिक बदलाव, लक्ष्मीकांत फिर बने एमपीनगर एसडीएम, चार तहसीलदारों के भी हुए तबादले

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में प्रशासनिक बदलाव: लक्ष्मीकांत फिर बने एमपीनगर के एसडीएम, आशुतोष को शहर का जिम्मा, इन चार तहसीलदारों का भी तबादला

IPS Transferred: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो एसडीएम और चार तहसीलदारों को इधर से उधर किया है। कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई करने वाले एमपी नगर के एसडीएम आशुतोष शर्मा को शहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एलके खरे को एमपी नगर में भेजा गया है। यह फेरबदल शहर के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव लाने के लिए किया गया है।

Advertisment

खरे पहले भी रह चुके हैं एमपी नगर के एसडीएम

भोपाल प्रशासन में फेरबदल के बाद एलके खरे को फिर से एमपी नगर का एसडीएम बनाया गया है। इससे पहले भी वे इस पद पर रह चुके हैं और फायर सेफ्टी के मामले में सख्त कार्रवाई की थी। वहीं, आशुतोष शर्मा को शहर वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है, जहां मेट्रो के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। इस क्षेत्र में आरा मशीनों की शिफ्टिंग और रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती होगी। खरे ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक भी की है।

इन चार तहसीलदारों का हुआ तबदला

कलेक्टर भोपाल ने एसडीएम के अलावा तहसीलदारों की भी अदला-बदली की है।आलोक पारे को एमपी नगर सर्कल, करुणा दंडोतिया को टीटी नगर से सिटी सर्कल सुनील वर्मा को एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ सर्कल और चंद्रकुमार ताम्रकार को सिटी सर्कल से टीटी नगर सर्कल में पदस्थ किया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें