Advertisment

MP Trasfer Update: एमपी में वन विभाग के 29 अफसरों और नगरीय प्रशासन विभाग के 16 इंजीनियर्स के ट्रांसफर

MP Trasfer Update: एमपी में वन विभाग के 29 अफसरों और नगरीय प्रशासन विभाग के 16 इंजीनियर्स के ट्रांसफर, देर रात आए आदेश

author-image
BP Shrivastava
MP Trasfer Update

MP Trasfer Update: मध्यप्रदेश में तबादलों से बैन हटने से एक दिन पहले वन विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के थोक में ट्रांसफर आदेश जारी किए गए।
वन विभाग में 29 सहायक वन संरक्षकऔर वन क्षेत्रपालों (वन रेंजर्स) तथा नगरीय प्रशासन विभाग में 16 इंजीनियर्स के सोमवार, 30 सितंबर को तबादले किए (MP Trasfer Update) गए।

Advertisment

 देंखे, सहायक वन संरक्षक और वन रेंजर्स के तबादलों की सूची

publive-image

publive-image

वन विभाग में तीन दिन में दूसरी बड़ी सर्जरी

मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 29 सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपालों (वन रेंजर्स) का ट्रांसफर कर दिया। वन विभाग में 3 दिन में सरकार की यह दूसरी सर्जरी है। तीन दिन पहले ही सरकार ने 38 आईएफएस अफसरों को ट्रांसफर किया था। मध्य प्रदेश में 30 सितंबर तक ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है। 1 अक्टूबर से अधिकारियों के तबादले पर से रोक हटने वाली है।

देखें, नगरीय प्रशासन विभाग के16 इंजीनियर्स के बतादले की सूची

publive-image

publive-image

मंडलोई बने ACS, स्मिता भारद्वाज MP Board की अध्यक्ष

सोमवार को नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई अपर मुख्य सचिव (ACS) पद पदोन्नत हुए। वहीं भोपाल पुलिस मुख्यालय से IPS अलोक रंजन को नई दिल्ली में निदेशक के (पे-मैट्रिक्स लेवल-16 ) पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव (ACS) स्मिता भारद्वाज को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड) का अध्यक्ष बनाया गया है। फिलहाल उनके पास खेल विभाग की एसीएस का अतिरिक्त प्रभार भी (MP Trasfer Update) रहेगा।

MP Board की नई अध्यक्ष बनीं IAS स्मिता भारद्वाज

1993 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज मंडलोई नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव (PS) हैं। अब उनकी पदोन्नति कर अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है। नीरज मंडलोई की अनुभवी अफसरों में गिने जाते हैं। उनकी तीन पीढ़ियां वल्लभ भवन यानी मंत्रालय में रह चुकी हैं। नीरज के दादा स्वर्गीय पंडित भगवंत राव कुमार मंडलोई प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार मंडलोई 1974 बैच के आईएएस थे। वहीं नीरज खुद 1993 के बैच के आईएएस अफसर (MP Trasfer Update) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल सहकारिता के जॉइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: इस काम के लिए मांग रहे थे 5 लाख रुपए

IPS आलोक रंजन बने NCRB के निदेशक

एमपी पुलिस के स्पेशल डीजी आलोक रंजन को अब राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह एडीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल को स्पेशल डीजी बनाया गया है। हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी आलोक रंजन को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ( एनसीआरबी ) का निदेशक नियुक्त किया गया था। एनसीआरबी अपराध आंकड़ों का संग्रहण और प्रकाशन करता है और नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आलोक रंजन को अब भोपाल पुलिस मुख्यालय से नई दिल्ली में निदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है, जिसका पे-मेट्रिक्स लेवल-16 (MP Trasfer Update) है।

ये भी पढ़ें: केंद्र से रिलीव हुए अनुराग जैन: एमपी सरकार ने नियुक्ति का आदेश किया जारी, कल ग्रहण करेंगे पदभार

Advertisment
bhopal news forest Department vallabh bhawan भोपाल न्यूज़ वन विभाग Transfer in Madhya Pradesh engineer urban administration department Administrative News मध्यप्रदेश में ट्रांसफर प्रशासनिक समाचार MP Transfer Update Assistant Forest Conservator एमपी ट्रांसफर अपडेट सहायक वन संरक्षक इंजीनियर नगरीय प्रशासन विभाग वल्लभ भवन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें