Advertisment

मुरैना नगर निगम आयुक्त का ट्रांसफर: जबलपुर स्मार्ट सिटी सीईओ को भी बदला, नगरीय विकास और आवास विभाग ने किए तबादले

Tranfer In MP: मुरैना नगर निगम आयुक्त का ट्रांसफर, जबलपुर स्मार्ट सिटी सीईओ को भी बदला, नगरीय विकास और आवास विभाग ने किए तबादले

author-image
BP Shrivastava
Tranfer In MP

Tranfer In MP: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मुरैना नगर निमग के आयुक्त को बदल दिया है। मंगलवार को जारी आदेश में सत्येंद्र सिंह धाकरे को मुरैना नगर निगम का नया आयुक्त बनाया है। वहीं मुरैना के आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है। आज जारी आदेश में तीन अफसरों के ट्रांसफर किए हैं।

Advertisment

publive-image

भोपाल नगर निगम के सहायक आयुक्त आनंद डायरेक्ट्रेट भेजा

इस तबादला आदेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैडर के अफसर शामिल हैं। मुरैना नगर निगम आयुक्त बनाए गए धाकरे वर्तमान में स्मार्ट सिटी जबलपुर में सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। वहीं मुरैना में पदस्थ निगमायुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया (Tranfer In MP) है।
साथ ही भोपाल नगर निगम में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद कुमार को नगरीय विकास और आवास विभाग के संचालनालय में सहायक संचालक बनाया गया है।

इन सब इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार

नगरीय विकास विभाग ने इसके पहले नगर परिषदों में पदस्थ चार सब इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी किए हैं। इनमें पीएस राजपूत उपयंत्री नगर परिषद गढ़ाकोटा के साथ नगर परिषद शाहपुर जिला सागर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं बीके चतुर्वेदी नगर परिषद बड़ागांव टीकमगढ़ को नगर परिषद पृथ्वीपुर निवाड़ी का, धर्मेंद्र चौबे नगर परिषद निवाड़ी को नगर परिषद तरीचर कला निवाड़ी, किशोर डिंडोरकर नगर परिषद महेश्वर खरगोन को नगर परिषद मंडलेश्वर जिला खरगोन में उपयंत्री पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा (Tranfer In MP) है।

ये भी पढ़ें: MP News: गायों को उफनती नदी में जानबूझकर धकेला, VIDEO वायरल, तड़पती दिखाई दीं गायें

Advertisment

bhopal news MP news एमपी न्यूज jabalpur news morena news भोपाल न्यूज़ transfer in mp मुरैना न्यूज Morena Municipal Corporation Commissioner Jabalpur Smart City CEO Transfer in Urban Development and Housing Department ट्रांसफर इन एमपी मुरैना नगर निगम कमिश्नर जबलपुर स्मार्ट सिटी सीईओ नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले जबलुपर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें