रिपोर्टर- नितिन सिंह सोलंकी
मध्य प्रदेश पुलिस ट्रांसफर: श्योपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है, जिसे विभाग में एक महत्वपूर्ण सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत जिले के कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। कुल 10 थानों के प्रभारी और 3 चौकी प्रभारियों को नए स्थानों पर भेजा गया है।
इस बड़े बदलाव का मुख्य उद्देश्य सभी थानों में बेहतर प्रशासनिक (mp police transfer news) कसावट लाना और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वीरेंद्र जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस तबादला प्रक्रिया से विभाग के कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद है, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा।
इस कदम को पुलिस विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने और क्षेत्रीय (Mp police department reshuffle) चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इनके हुए ट्रांसफर (मध्य प्रदेश पुलिस ट्रांसफर)
श्योपुर पुलिस विभाग में श्योपुर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बड़ी सर्जरी की है श्योपुर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने आज 11 अक्टूबर को 10 पुलिस थाना प्रभारी सहित तीन चौकियों के प्रभारी को इधर से उधर किया है यह एक बड़ी सर्जरी है।
दस पुलिस थानों के थाना प्रभारी सहित 3 चौकियों के प्रभारियों (mp police transfer news) को इधर से उधर किया है जिससे सभी थानों क्षेत्रों में कसावट लाई जा सके । 13 प्रभारियों कि सूची में ब्रजराज यादव को सामरसा चौकी प्रभारी, वही श्यामवीर सिंह तोमर लाइन अटैच इसके अलावा TI सुधीर हिन्नारिया को अजाक, SI अनुराधा सिंह को सेसईपुरा थाना, महेंद्र धाकड़ को अगरा थाना , अमर सिंह गुर्जर को आवदा थाना, शशि तोमर को देहात थाने की कमान सौंपी है।
वहीं ASI श्यामवीर यादव को पांडोला चौकी का प्रभारी बनाया (police transfer news) गया। साथ ही SI हितगोपाल यादव, शिवराम सिंह कंसाना को लाइन हाजिर किया गया है।