/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Panchayat-Department-Transfer-list.jpg)
भोपाल। MP Panchayat Department Transfer list : प्रदेश के पंचायत विभाग में तबादले किए गए हैं। जारी की गई सूची के अनुसार 17 जनपद पंचायत के CEO को बदला गया है। मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुख्य कार्ययालन अधिकारी जनपद पंचायत /पिकास खण्ड अधिकारियों को आगामी आदेश तक नई पदस्थापना दी गई है।
यह स्थानांतरण संशोधित किया
विभागीय आदेश के मुताबिक संजय पाटिल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ईटीसी उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेंधवा जिला बड़वानी किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खाचरौद जिला उज्जैन के पद पर पदस्थ किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/पंचायत-विभाग-में-तबादले-की-लिस्ट-394x559.jpg)
पंचायत विभाग में तबादले की लिस्ट
ट्रांसफर का दौर जारी
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों ट्रांसफर का दौर जारी है। बीते दिनों ही एमपी में आईपीएस तबादलों की लिस्ट जारी की गई थी। इसके दूसरे दिन हीं आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी कर दी गई। मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लिस्ट जारी करते हुए। भोपाल में 4 अधिकारियों के तबादले किए गए। अभय कुमार वर्मा को जबलपुर कमिश्नर बनाया गया है। तो वहीं बी चंद्रशेखर को मंत्रालय का रास्ता दिखाया गया है। इतना नहीं इसमें वीरेंद्र सिंह रावत सह कमिश्नर सागर संभाग बनाए गए हैं। अनुभा श्रीवास्तव, लोक शिक्षा मप्र, आयुक्त हस्तशिल्प बनाया गया था। बता दें कि बीते दिनों ही मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर तहसीलदार और आरआई के तबादले भी किए गए थे।
कुल 75 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे
गृह विभाग द्वारा कुल 75 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट बीते दिनों जारी की गई थी। लिस्ट में 21 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल थे। मंडला, रतलाम, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, ग्वालियर, निवाड़ी, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, अलीराजपुर, आगर मालवा, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, अशोकनगर, शाजापुर जिले के एसपी बदले गए। इनमें से सचिन अतुलकर को भोपाल से छिंदवाड़ा भेज दिया गया तो वहीं अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल का नया एसीपी बनाया गया। मोनिका शुक्ला के लिए भोपाल ग्रामीण डीआईजी रेंज का चार्ज दिया गया। अमित कुमार के लिए क्राइम ब्रांच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें