Advertisment

रायपुर में 3 थानेदारों का ट्रांसफर: प्रमोटिव TI को मिली मोवा थाने की जिम्मेदारी, एक इंस्पेक्टर को ट्रैफिक पुलिस में भेजा

CG Police Transfer: रायपुर में 3 थानेदारों का ट्रांसफर, प्रमोटिव टीआई को मिली मोवा थाने की जिम्मेदारी, एक इंस्पेक्टर को ट्रैफिक पुलिस में भेजा

author-image
BP Shrivastava
CG Police Transfer

CG Police Transfer: राजधानी रायपुर में तीन थानेदारों का तबादला कर दिया गया है। जिनमें से दो पुलिस इंस्पेक्टर पिछले महीने ही सब इंस्पेक्टर (SI) से प्रमोट हुए हैं। इनमें से कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी (मोवा) थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कबीर नगर में थाना प्रभारी रह चुके रविंद्र कुमार यादव को सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाया गया। इसके पहले रविंद्र कुमार ट्रैफिक पुलिस में पोस्टेड थे। वहीं सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने हरीश कुमार साहू को ट्रैफिक पुलिस में भेजा गया है। रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने यह तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

Advertisment

देखें ट्रांसफर लिस्ट-

publive-image

इधर, धमतरी में 13 हेड कॉन्स्टेबल और दो ASI का तबादला

छत्‍तीसगढ़ धमतरी एसपी ने ने एक आदेश जारी किया है। इसमें धमतरी पुलिस विभाग में 13 हेड कॉन्‍स्‍टेबल और दो एएसआई का ट्रांसफर किया गया है। जारी आदेश में 13 पुलिसकर्मियों के नाम के अलावा दो सहायक उपनिरीक्षक के नाम भी शामिल हैं। ये जवान रक्षित केंद्र में तैनात थे। अब इन्‍हें अन्‍य जगहों पर पदस्थ किया गया है।

publive-image

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में युवक की हत्या: कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

raipur news रायपुर न्यूज़ traffic police ट्रैफिक पुलिस CG Police Transfer Raipur Police Transfer सीजी पुलिस ट्रांसफर 3 SHOs changed in Raipur रायपुर में 3 थानेदार बदले रायपुर पुलिस ट्रांसफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें