Advertisment

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 29 IAS अफसरों के ट्रांसफर, सिद्धार्थ जैन भोपाल और ज्योति शर्मा इंदौर की अपर कलेक्टर

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 29 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। सिद्धार्थ जैन को भोपाल और ज्योति शर्मा इंदौर की अपर कलेक्टर बनाया है।

author-image
Rahul Garhwal
Transfer of 17 IAS officers in Madhya Pradesh MP IAS Transfer

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में 29 IAS अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। सोमवार 9 सितंबर को जारी आदेश में सिद्धार्थ जैन अपर आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर को अपर कलेक्टर भोपाल, श्री कुमार सत्यम सीईओ जिला पंचायत मंदसौर को अपर कलेक्टर ग्वालियर, रोहित सिसोनिया सीईओ जिला पंचायत हरदा को अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, ज्योति शर्मा को अपर कलेक्टर इंदौर, संदीप केरकेट्टा उप सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय को गृह विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Advertisment

order 3

order

ty

10 सहायक कलेक्टरों की नई पोस्टिंग

mp new

aadesh

एक अन्य तबादला आदेश में सरकार ने 2021-2022 बैच के 10 सहायक कलेक्टर की भी नई पोस्टिंग की है। इस आदेश में अर्थ जैन अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन से अनुविभागीय अधिकारी जोबट, आलीराजपुर अनीशा श्रीवास्तव सहायक कलेक्टर जिला नर्मदापुरम से अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया जिला नर्मदापुरम, ऐश्वर्या वर्मा सहायक कलेक्टर बैतूल से अनुविभागीय अधिकारी शाहपुरा जिला डिंडोरी, रवि कुमार सिहाग सहायक कलेक्टर मंडला से अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन जिला सिवनी, आशीष सहायक कलेक्टर सिवनी से अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा जिला बड़वानी, कार्तिकेय जायसवाल सहायक कलेक्टर छतरपुर को अवर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल, विशाल धाकड़ सहायक कलेक्टर धार से अवर सचिव मध्य प्रदेश शासन वन विभाग भोपाल, सोनाली देव सहायक कलेक्टर रीवा को अनुविभागीय अधिकारी बिछिया जिला मंडला, अर्पित गुप्ता सहायक कलेक्टर सीहोर को अनुविभागीय अधिकारी बिहार जिला बालाघाट और तनुश्री मीणा सहायक कलेक्टर छिंदवाड़ा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद जिला झाबुआ नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:बीना में खुलेगा पॉलिटेक्निक, भविष्य में बीना जिला बनेगा, मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, बुंदेलखंड के लिए की और भी कई घोषणाएं

ये खबर भी पढ़ें:30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस राज्य ने किया ऐलान, अब मिलेगा फायदा

Advertisment
MP IAS transfer IAS Transfer in MP Siddharth Jain Bhopal Additional Collector Jyoti Sharma Indore Additional Collector मध्यप्रदेश में IAS ट्रांसफर सिद्धार्थ जैन भोपाल अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा इंदौर अपर कलेक्टर Transfer of 29 IAS in MP मध्यप्रदेश में 29 IAS के ट्रांसफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें