Advertisment

छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर: कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले

Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर, कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Transfer

Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार 28 अक्टूबर की रात राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 22 अफसर के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। इन तबादलों में प्रदेश के कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत के सीईओ भी बदले गए हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री के विशेष सहायक आशुतोष पांडे को कोरबा नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं दुर्ग के निगम आयुक्त लोकेश कुमार चंद्राकर को नया रायपुर मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर रैंक के अफसरों के नाम शामिल (Chhattisgarh Transfer) हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850926910332977472

देखें, किस अफसर का कहां तबादला हुआ

  • आशुतोष पांडे- आयुक्त- कोरबा, नगर पालिका निगम
  • अश्विनी देवांगन- उपसचिव, मंत्रालय
  • लोकेश कुमार चंद्राकर- उपसचिव, मंत्रालय
  • देवनारायण कश्यप- आयुक्त, अंबिकापुर, नगर पालिक निगम
  • संदीप कुमार अग्रवाल- सीईओ, जिला पंचायत, बिलासपुर
  • हरीश मांडवी- सीईओ, जिला पंचायत कांकेर
  • सुमित अग्रवाल- आयुक्त, नगर पालिक निगम, दुर्ग
  • राजू कुमार पांडे- आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई
  • अजय कुमार त्रिपाठी- सीईओ, जिला पंचायत, कबीरधाम
  • दिनेश कुमार नाग- सीईओ, जिला पंचायत, कोरबा
  • बजरंग कुमार दुबे- सीईओ, जिला पंचायत, दुर्ग
  • अभिषेक कुमार गुप्ता- अपर कलेक्टर, बलौदाबाजार
  • प्रकाश सिंह राजपूत- अपर कलेक्टर, गरियाबंद
  • निर्भय कुमार साहू-आयुक्त, नगर पालिक निगम, जगदलपुर
  • सुनील कुमार चंद्रवंशी- अपर कलेक्टर, बिलासपुर
  • विनय कुमार पोयाम- संयुक्त, कलेक्टर कबीरधाम
  • अतुल कुमार शेटे, डिप्टी कलेक्टर, बलौदाबाजार
  • बृजेश सिंह क्षत्रिय, आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायगढ़,
  • प्रिया गोयल, आयुक्त, नगर पालिक निगम, धमतरी
  • युगल किशोर उर्वशा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, बिरगांव,
  • अतुल विश्वकर्मा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, राजनंदगांव,
  • कौशल प्रसाद तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर, कोरबा (Chhattisgarh Transfer) (Chhattisgarh Transfer)

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने सख्ती बरती तो मंचा हड़कंप: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 6 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: साय कैबिनेट के निर्णय: पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण, नई औद्योगिक विकास नीति 2024-29 को भी हरी झंडी

Advertisment

Chhattisgarh Transfer Transfer of 22 officers in Chhattisgarh Transfer of 22 officers of Chhattisgarh State Administrative Service Transfer of Corporation Commissioners in Chhattisgarh Transfer of District Panchayat CEO in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में 22 अधिकारियों का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में निगम आयुक्तों का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत सीईओ का ट्रांसफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें