Advertisment

MP IAS Transfer: MP में 10 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर, सुलेमान अब APC, SN मिश्रा अब नए ACS होम, डॉ खाड़े MD माध्यम

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 10 IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। ACS मोहम्मद सुलेमान अब कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP IAS Transfer: MP में 10 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर, सुलेमान अब APC, SN मिश्रा अब नए ACS होम, डॉ खाड़े MD माध्यम

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में 10 सीनियर IAS का ट्रांसफर
  • मोहम्मद सुलेमान अब APC
  • SN मिश्रा को ACS होम की जिम्मेदारी
Advertisment

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 10 IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। ACS मोहम्मद सुलेमान अब कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। वहीं SN मिश्रा नए ACS होम होंगे। डॉ. सुदाम खाड़े को मध्यप्रदेश जनसंपर्क के सचिव का प्रभार सौंपा गया है। अब तक ये जिम्मेदारी संदीप यादव संभाल रहे थे। MP में 4 साल से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को मोहन सरकार ने हटा दिया है। इसके साथ ही गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को भी हटाकर SN मिश्रा को गृह और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

ias transfer

mp ias transfer

mp ias transfer

mp ias transfer

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 सीनियर IAS की पोस्टिंग में फेरबदल किया है। आदेश में प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है।

डॉ. सुदाम खाड़े को सचिव जनसंपर्क की भी जिम्मेदारी

दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास तथा विवेक पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया है। वहीं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को सचिव जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं।

Advertisment

दीपाली रस्तोगी पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की PS

प्रमुख सचिव, सहकारिता दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इस डिपार्टमेंट में मलय श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव का जिम्मा निभा रहे हैं। रस्तोगी के अलावा प्रमुख सचिव आयुष और लोक परिसंपत्ति विभाग अनिरुद्ध मुकर्जी की भी जिम्मेदारी बदली गई है। उन्हें मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में OSD बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: MP में आज भारी बारिश: 7 डैम के खोले गेट, भोपाल के बड़े तालाब और नर्मदा का बढ़ा पानी; जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

इन IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

अशोक वर्णवाल वन विभाग के ACS के साथ सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

Advertisment

संजय कुमार शुक्ल मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव के साथ विमानन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

USA में वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर बनाए गए निकुंज श्रीवास्तव से राजस्व और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग वापस ले लिया गया है। श्रीवास्तव अब सिर्फ खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें