Advertisment

Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 10 ASP-DSP अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

author-image
Bansal news
Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?
   हाइलाइट्स 
  • 10 ASP-DSP अधिकारियों के तबादले

  • गृह विभाग ने तबादले का आदेश किया जारी

  • संजय सिंह रायपुर क्राइम ब्रांच के नए डीएसपी बने

Advertisment

Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 10 ASP-DSP अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है. गृह विभाग ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है. संजय सिंह को रायपुर क्राइम ब्रांच का नया डीएसपी बनाया गया है. तो वहीं राजेन्द्र प्रसाद भैया को रायगढ़ में 6वीं वाहिनी छसबल के प्रभारी सेनानी की जिम्‍मेदारी मिली है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 16 फरवरी को किसान यूनियन का भारत बंद का आह्वान, कांग्रेस का छत्‍तीसगढ़ में समर्थन

इसके अलावा बिलासपुर एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव और गीता पवार को उप सेनानी, 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कोरबा यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार सुकमा के नए डीएसपी होंगे. मयंक रणसिंग को उप पुलिस अधीक्षक भोपालपट्टनम जिला बीजापुर बनाया गया है.

Advertisment

रायगढ़ में IUCAW एएसपी राजेंद्र प्रसाद मौर्य रायगढ़ 6 वीं वाहिनी छसबल के नए प्रभारी होंगे. एएसपी ICUAW राजनांदगांव सोनिया घरडे को रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी भेजा गया है. रायपुर सीएसपी राजेश चौधरी को मुख्यालय भेजा गया है.

वहीं डीएसपी बीजापुर भावेश कुमार समर्थ को बस्तर और डीएसपी बस्तर ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर को कोंगडागांव भेजा गया है. इसी तरह राजेश चौधरी को उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, संजय कुमार सिंह को रायपुर क्राइम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक, ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर को उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव की जिम्‍मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी. इसमें एक साथ 25 जिलों के SP बदल दिए गए थे. 4 फरवरी को एक साथ 46 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. जिनमें 25 जिलों के एसपी शामिल थे.

Advertisment
Chhattisgarh Police Department CG news ias/ips police officer Transfer in cg Transfer in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें