/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-IAS.jpg)
हाइलाइट्स
तीन जिलों के कलेक्टरों के ट्रांसफर
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बने कुमार लाल चौहान
प्रियंका महोबिया को संचालक पंचायत विभाग बनाया गया
Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. तीन जिलों के कलेक्टरों के ट्रांसफर (Transfer IN Chhatisgarh) भी किए गए हैं.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर कुमार लाल चौहान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बने हैं. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के MP धर्मेश कुमार साहू को बनाया गया है.
प्रियंका महोबिया को हटाया गया
शासन ने हाल ही में विवादों में आई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर रहीं प्रियंका महोबिया को हटा दिया गया है. उन्हें संचालक पंचायत विभाग बनाया गया है. वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार को स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर रहीं प्रियंका ऋषि महोबिया पर हाल ही में नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए थे. तहसीलदार ने कहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रियंका की वजह से उनकी मौत हो सकती है. हालांकि इन आरोपों को तब प्रियंका ने गलत बताया था.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/26/whatsapp-image-2024-02-26-at-174957_1708950351.jpg)
शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों के तबादले
शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों का भी ट्रांसफर (Transfer IN Chhatisgarh) किया है. इनमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.
सामान्य प्रशासन ने इसका आदेश जारी किया है. इस लिस्ट में ज्यादातर अफसर अब तक बस्तर के जिलों में पदस्थ थे. ऐसे अफसरों को मैदानी जिलों में भेजा गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/26/0b5dec4c-852c-4f4f-989e-c848fa4db39a_1708941011.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/26/ebff71b6-ae2a-450b-a4d0-2c4a4e0bd1fc_1708941019.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/26/79a75d5f-b5fb-4b95-8415-42de692ce5e9_1708941026.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/26/whatsapp-image-2024-02-26-at-182049_1708952303.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें