Advertisment

Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 6 IAS समेत कई अधिकारियों के तबादले, शिकायत के बाद इस अफसर को हटाया गया

Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 6 IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है.

author-image
Bansal news
Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 6 IAS समेत कई अधिकारियों के तबादले, शिकायत के बाद इस अफसर को हटाया गया

   हाइलाइट्स

  • तीन जिलों के कलेक्टरों के ट्रांसफर 

  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बने कुमार लाल चौहान 

  • प्रियंका महोबिया को संचालक पंचायत विभाग बनाया गया

Advertisment

Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. तीन जिलों के कलेक्टरों के ट्रांसफर (Transfer IN Chhatisgarh) भी किए गए हैं.

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर कुमार लाल चौहान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए कलेक्टर बने हैं. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के MP धर्मेश कुमार साहू को बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Death: गजलों को गली-मोहल्लों तक पहुंचाने वाले पंकज उधास की कहानी, कम उम्र में संगीत में ऐसे रमे कि पीछे मुड़कर नहीं देखा

Advertisment

   प्रियंका महोबिया को हटाया गया

शासन ने हाल ही में विवादों में आई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर रहीं प्रियंका महोबिया को हटा दिया गया है. उन्हें संचालक पंचायत विभाग बनाया गया है. वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार को स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर रहीं प्रियंका ऋषि महोबिया पर हाल ही में नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए थे.  तहसीलदार ने कहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रियंका की वजह से उनकी मौत हो सकती है. हालांकि इन आरोपों को तब प्रियंका ने गलत बताया था. 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का ट्रांसफर, 3 जिलों के कलेक्टर बदले।

   शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों के तबादले

शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 58 अधिकारियों का भी ट्रांसफर (Transfer IN Chhatisgarh) किया है. इनमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी देखें: MP Weather: एमपी में स्‍ट्रॉन्‍ग हुआ सिस्‍टम, छिंदवाड़ा में आंधी के साथ तेज बारिश, गिरे ओले, 3 दिनों तक कुछ जिलों में यलो अलर्ट

सामान्य प्रशासन ने इसका आदेश जारी किया है. इस लिस्ट में  ज्यादातर अफसर अब तक बस्तर के जिलों में पदस्थ थे. ऐसे अफसरों को मैदानी जिलों में भेजा गया है.

chhattisgarh news CG news CG Transfer News Transfer in Chhattisgarh chhattisgarh ias transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें