Transfer in CG: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार देर शाम राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सुशील कुमार शुक्ला को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नया रजिस्ट्रार बनाया गया है. इससे पहले सुशील बस्तर के संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. शैलाभ कुमार साहू सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अपर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय भेजा गया है. राजनांदगांव के संयुक्त कलेक्टर उमेश कुमार पटेल को भी मंत्रालय भेज दिया गया हैं. इसी तरह लवीना पाण्डेय को भी उप सचिव, मंत्रालय के पद पर भेजा गया है.
जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना?
यामिनी पाण्डेय गुप्ता- संयुक्त संचालक, खेल युवा कल्याण संचालनालय
उमाशंकर अग्रवाल- अपर आयुक्त, रायपुर निगम
पदुमलाल यादव- संभागीय उपायुक्त (राजस्व), कार्यालय दुर्ग आयुक्त
उमेश कुमार पटेल- अवर सचिव, मंत्रालय
अरुण कुमार वर्मा- विनियामक रजिस्ट्रार, भू-संपदा प्राधिकरण रेरा, रायपुर
सुनील कुमार शर्मा- कुल सचिव, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर
सुमन राज- संयुक्त कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई
प्रदीप कुमार बैद्य- संयुक्त कलेक्टर, कांकेर
कैलाश प्रसाद वर्मा- प्रबंधक, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर
शीतल बंसल- संयुक्त कलेक्टर, राजनांदगांव
बहादुर सिंह मरकाम- डिप्टी कलेक्टर धमतरी
हितेश पिस्दा- डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग
तरूणा साहू राप्रसे- अवर सचिव, मंत्रालय
रानू मैथ्यूज- डिप्टी कलेक्टर, उत्तर बस्तर कांकेर
रश्मि वर्मा- उप संचालक, छत्तीसगढ़ प्रशासन निमोरा, रायपुर अकादमी
अरविंद शर्मा- उपायुक्त, भू-अभिलेख, नवा रायपुर अटल नगर
महेश शर्मा- डिप्टी कलेक्टर, बिलासपुर