Advertisment

Transgender Tea stall Guwahati: भारतीय रेलवे की ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अनोखी पहल ! भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल

भारतीय रेलवे ने एक नई और अनोखी पहल की है जिसमें असम की राजधानी गुवहाटी के रेलवे स्टेशन में ट्रांस टी स्टॉल खोला गया है। जो रेलवे  में अब तक की अनोखी पहल मानी जा रही है।

author-image
Bansal News
Transgender Tea stall Guwahati:  भारतीय रेलवे की ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अनोखी पहल ! भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल

Transgender Tea stall Guwahati: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधाएं देता रहता है जिसमें भारतीय रेलवे ने एक नई और अनोखी पहल की है जिसमें असम की राजधानी गुवहाटी के रेलवे स्टेशन में ट्रांस टी स्टॉल खोला गया है। जो रेलवे  में अब तक की अनोखी पहल मानी जा रही है।

Advertisment

ट्रांसजेंडर समुदाय करेगा रखरखाव

आपको बताते चलें कि, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा, इसे NEFR ने टी स्टॉल ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के साथ मिलकर खोला है। जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर वन पर ट्रांस टी स्टॉल लगाया गया है। बताया जा रहा है कि, इस स्टॉल में सामान बेचने से लेकर रखरखाव ट्रांसजेंडर समुदाय करेगा। बताया गया कि, 'ये देश की किसी भी सरकारी संस्था द्वारा अपनी तरह की पहली पहल है.हम आगे भी ऐसी पहल करेंगे.'

जल्द खुलेगा दूसरा टी स्टॉल

आपको बताते चलें कि, यहां पर ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की वाइस चेयरमैन स्वाति बिधान बरुआ ने बताया कि, 'हमें उम्मीद है कि सरकार स्कीम के जरिए ज्यादा से ज्यादा ट्रांसजेंडर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा.' केंद्र ने पिछले साल व्यापक योजना को मंजूरी दी थी. इसके जरिए हाशिए पर खड़े लोगों को आजीविका और उद्यम का लाभ दिया जाएगा। रेलवे दूसरे रेलवे स्टेशन में भी जल्द से जल्द ऐसे टी स्टॉल खोल सकता है।

Advertisment

transgenders railway transport "Transgender Tea Stall North East Frontier Railways Tea Stall Trans Tea Stall in Guwahati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें