इंदौर। प्रदेश सहित देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच अब पश्चिम रेलवे ने भी कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे एक बार फिर से 32 ट्रेनों की शुरूआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों में से 7 ट्रेनें प्रदेश के इंदौर की हैं। जिनकी शुरुआत 27 जून से लेकर 5 जुलाई तक हो सकती है। बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद रेलवे द्वारा तीन ट्रेन इंदौर-जबलपुर इंदौर-ग्वालियर और इंदौर-जयपुर की पहले ही शुरुआत की जा चुकी है। वहीं अब पश्चिम रेलवे 32 ट्रेनों की फिर से शुरू करने जा रहा है। जिनमें से 7 ट्रेनें इंदैर से ही शुरू होंगी।
इन ट्रेनों की होगी शुरुआत
रेलवे द्वारा 27 जून से लेकर 5 जुलाई तक इंदौर की 7 ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। जिसमें यशवंतपुर एक्सप्रेस 27 जून से महू से चलेगी। वहीं इस ट्रेन की शुरूआत यशवंतपुर से 29 जून को की जाएगी। इंदौर-दिल्ली सरायरोहिला की शुरुआत 27 जून से की जाएगी। दिल्ली से यह ट्रेन 28 जून से चलेगी। इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस और इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस की शुरुआत इंदौर से 29 जूलाई से की जाएगी। इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस 28 जून से वहीं इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 जुलाई और इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई से शुरू हो सकती है। इसके साथ ही दो ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। इंदौर-हावड़ा का 26 जून से इंदौर से निकलकर बैरागढ़, इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर गुजरेगी। वहीं महू-रीवा भी इसी रूट से होकर जाएगी। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रोक दिया था। वहीं अब कोरोना कहर थमने के बाद रेलवे एक बार फिर से रोकी गई ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है।