Advertisment

Train: नक्सलियों के खौफ से बंद रहेंगी ट्रेनें, आंशिक फेरबदल भी किया गया

जगदलपुर। Train: नक्सलियों के खौफ से ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक केके रेललाइन पर 21 अप्रैल को शाम 6 बजे से ट्रेन के पहिए थमे जएंगे, जिसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर, नाइट एक्सप्रेस बंद रहेंगी। ही दंतेवाड़ा में दोनों यात्री ट्रेन रो क दी जाएंगी। 23 अप्रैल को ट्रेन का आवागमन सामान्य हो सकता है।

author-image
Bansal News
Train: नक्सलियों के खौफ से बंद रहेंगी ट्रेनें, आंशिक फेरबदल भी किया गया

जगदलपुर। Train: नक्सलियों के खौफ से ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक केके रेललाइन पर 21 अप्रैल को शाम 6 बजे से ट्रेन के पहिए थमे जएंगे, जिसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर, नाइट एक्सप्रेस बंद रहेंगी। ही दंतेवाड़ा में दोनों यात्री ट्रेन रो क दी जाएंगी। 23 अप्रैल को ट्रेन का आवागमन सामान्य हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Naxalite News: नक्सलियों पर ड्रोन हमले; पर्चे फेंककर लगाया आरोप

इसीलिए ट्रेनों के समय में बदलाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेन यात्रियों के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किए जाने फैसला लिया गया। दरअसल, रेलवे के समय में किया गया यह बदलाव 21 और 22 अप्रैल के लिए लागू होगा।

दंतेवाड़ा-बैलाडीला के बीच भी रोकी थीं ट्रेन

जानकारी के मुताबिक इससे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केके रेललाइन पर 14 अप्रैल को भी ट्रेनों के पहिए थमने की जानकारी मिली थी। तब यहां दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेनों का संचान रोक दिया गया था, जिससे ट्रेन यात्रियों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  आज का मुद्दा: तिहार के सहारे, जीत या हार ? कांग्रेस दे रही त्योहारों को महत्व, बीजेपी ने साधा निशाना

मालगाड़ियों का परिचालन भी रोका

यहां ट्रेनों को बंद किए जाने के पीछे नक्सलियों द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति को बताया गया था। यहां यात्री ट्रेनों के साथ ही रात के समय मालगाड़ियों का परिचालन भी बंद कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक यहां प्रति दिन 15 से अधिक मालगाड़ियां निकती हैं, जिन्हें 2 दिन बंद रखा गया था।

ट्रेनों को खतरा होने की आशंका

बीते 11 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा जारी किए गए एक प्रेस नोट में लिखे गए शब्दों में दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेनों को खतरा होने की आशंका भांपी गई थी, जिसके बाद राज्य पुलिस द्वारा इस संबंध में अलर्ट जारी किया था। ईस्ट कोस्ट रेलवे प्रबंधन ने जान-माल की हानि न हो, इसके लिए ट्रेन बंद किए जाने का फैसला लिया था। अब एक बार फिर केके रेल लाइन पर ट्रेनों का समय बदला गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  आज का मुद्दा: कांग्रेस का कबूलनामा ! क्या दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को आइना दिखाने की कोशिश की ?

train naxalites Trains will remain closed
Advertisment
चैनल से जुड़ें