Indore train canceled: रेलवे ने इंदौर से जम्मू (कटरा) जाने वाली ट्रेनों के आने-जाने के समय में अस्थायी बदलाव किया है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में रेलवे ब्लॉक के कारण जम्मू जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इंदौर से जम्मू (कटरा) जाने वाली 09321 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को सोमवार, 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कैंसिल कर दिया है। जबकि मालवा एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट (Changed Route) से चलाया जाएगा।
इंदौर-बिलासपुर ट्रेन (18233-18234) 1 दिसंबर तक निरस्त
इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन के बीच नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण इंदौर-बिलासपुर-इंदौर ट्रेन निरस्त रहेगी। बिलासपुर से इंदौर आने वाली 18234 ट्रेन 22 से 30 नवंबर तक और इंदौर से बिलासपुर जाने वाली 18233 ट्रेन 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
जानें, रेगुलेट/री-शेड्यूल ट्रेनों का डिटेल
- 1. जम्मू से इंदौर (महू) तक आने वाली मालवा एक्सप्रेस को बदले हुए समय पर चलाया जाएगा। 22 नवंबर को मालवा एक्सप्रेस कटरा से 45 मिनट देरी से चलेगी। जबकि 24 नवंबर को एक घंटा, 27 को दो घंटे देरी से चलेगी। ट्रेन का कटरा से रवाना होने का निर्धारित नियमित समय सुबह 8.35 बजे है।
- 2. 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 27 नवंबर को अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे की जगह उधमपुर से 90 मिनट देरी से रवाना होगी।
- 3. 12472 कटरा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस 25 नवंबर को निर्धारित समय सुबह 10.05 मिनट की जगह कटरा से 90 मिनट देरी से चलेगी।
- 4. साप्ताहिक 12478 कटरा-जामनगर एक्सप्रेस 24 नवम्बर को निर्धारित समय सुबह 10 बजे की जगह कटड़ा से एक घंटे देरी से रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में रेप का आरोपी बीजेपी नेता फरार: प्रेमिका ने सगाई में पहुंचकर बुलाई पुलिस, FIR के बाद शादी कैंसिल
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
- 1. इंदौर से कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 12919 एक्सप्रेस 26 नवम्बर तक लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियांखास-कपूरथला-जालंधर सिटी के रूट से चलेगी।
- 2. 12471 बान्द्रा टर्मिनस कटरा एक्सप्रेस 25 नवम्बर तक लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियांखास-कपूरथला -जालंधर सिटी रूट से चलेगी।
- 3. 12477 जामनगर-कटरा एक्सप्रेस 20 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी रूट से चलेगी।
- 4. 12473 गांधीधाम-कटरा एक्सप्रेस 23 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी रूट से चलेगी।
- 5. 12475 हापा-कटरा एक्सप्रेस 19 एवं 26 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी रूट से चलेगी।
- 6. 12475 हापा-कटरा एक्सप्रेस 20 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी रूट से चलेगी।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा: वित्त विभाग ने निकाला 2.50 लाख पदों पर सीधी भर्ती का नया सर्कुलर