Advertisment

Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट

author-image
Bansal News
Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में सालवा रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके चलले कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 06 से 09 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा।

Advertisment

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां –

01. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द  रहेगी ।

02. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द  रहेगी ।

Advertisment

03. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05. दिनांक 05 एवं 07 नवम्बर, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Advertisment

06. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

08. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी

Advertisment

09. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 06 से 09 नवम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 07 से 10 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी

14. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को  नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।

02. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।

03. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।

04. दिनांक 08 से 11 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी ।

05. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली गाड़ी 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस गोंदिया  स्टेशन से ही रवाना होगी ।

06. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली गाड़ी 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस गोंदिया  स्टेशन से ही रवाना होगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 07 एवं 11 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी ।

02. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।

03. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई  होकर चलेगी ।

04. दिनांक 05 से 07 नवम्बर, 2022 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी होकर चलेगी ।

05. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी ।

06. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।

07. दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को पुणे  से चलने वाली गाड़ी 12221पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।

08. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।

09. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को शालीमार से चलने वाली गाड़ी 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी ।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। वहीं यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के संबंध में जानकारी जरूर ले लें।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur रायपुर madhya pradesh bhopal MP Indian Railways भोपाल मध्यप्रदेश train cancelled train cancelled list train cancelled refund train cancelled enquiry ट्रेन कैंसिल ट्रेन कैंसिल लिस्ट ट्रेनेंकैंसिल तीसरी लाइन नॉन इंटरलॉकिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें