Advertisment

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Trains Cancelled List: रेलवे ने जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम करने का फैसला लिया गया है।

author-image
Bansal news
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Trains Cancelled List: रेलवे ने जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू, टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी। कई का रूट बदला रहेगा। वहीं, भोपाल-बिलासपुर सहित छह ट्रेन निरस्त रहेंगी।

Advertisment
  • 1 से 7 दिसंबर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी।
  • 1 से 7 दिसंबर 2024 तक कटनी मुड़वारा से चलने वाली गाड़ी 06604 कटनी मुड़वारा-बीना नहीं चलेगी।
  • 30 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी।
  • 1 से 8 दिसंबर 2024 तक 01886 दमोह-बिना निरस्त रहेगी।
  • 3 से 7 दिसंबर 2024 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 से 5 दिसंबर 2024 तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें:ऊपर भागती ट्रेन, नीचे तफरीह करते बाघ, MP में बनेंगे ऐसे चार अंडरपास…

ये ट्रेनें पथरिया नहीं रुकेंगी

  • 18477-18478 उत्कल एक्सप्रेस की दोनों रूट की सात ट्रिप।
  • 12185-12186 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल की सात-ट्रिप।
  • जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर-गोंडवाना एक्सप्रेस की दोनों रूट की सात ट्रिप।
  • 22161-22162 भोपाल-दमोह-भोपाय राज्यरानी की दोनों दिशाओं में सात ट्रिप।
  • 11703-11704 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस की दोनों दिशाओं में तीन ट्रिप।
  • 222911-22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस की तीन ट्रिप।
Advertisment

इन ट्रेनों का बदला रहेगा रूट

  • 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 और 6 दिसंबर को जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए जाएगी।
  • 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बदले हुए रूट से चलेगी।

रामेश्वरम और जगन्नाथपुरी के लिए तीर्थ यात्री ट्रेन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सीनियर सिटीजन के लिए रामेश्वरम और जगन्नाथपुरी की यात्रा कराने के लिए दिसंबर में ट्रेन रवाना होगी। शिर्डी के लिए फरवरी में स्पेशल ट्रेन चलेगी। कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा के अनुसार, रामेश्वरन के लिए 15 दिसंबर, जगन्नाथपुरी के लिए 23 दिसंबर और शिर्डी के लिए 1 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों में 300 सीटें रिजर्व की गई हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को दो प्रतियों में आवेदन देने होंगे

तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक नागरिकों को दो प्रतियों में आवेदन करना होगा। रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन समय सीमा समाप्त हो गई है। जगन्नाथपुरी के लिए 6 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल में बढ़ेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता

MP news railway news train cancelled list train cancel list bhopal bilaspur train bina damoh train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें