हाइलाइट्स:
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।
- उत्तर-पश्चिमी रेलवे की कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया।
- राजस्थान की ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गईं।
Trains Cancelled: भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार रात हुए हवाई हमलों के बाद रेलवे ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है, कुछ को रद्द कर दिया गया है और कुछ का मार्ग बदला गया है।
यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने जानकारी दी है कि कुछ ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, कुछ का समय बदला गया है और कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की ताजा स्थिति की जांच कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक योजनाएं तैयार रखने की भी सलाह दी है।
सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
सुरक्षा को लेकर रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। किसी भी अनजान कॉल का जवाब देने से बचें और सैन्य ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करें। किसी संदिग्ध कॉल या संपर्क की तुरंत रिपोर्ट करें और निर्धारित संचार प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।
ट्रेनों का बदला समय
- ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी) – 09 मई को 00:20 बजे की जगह 06:00 बजे चलेगी।
- ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी) – 09 मई को 03:30 बजे की जगह 06:30 बजे चलेगी।
- ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम) – 09 मई को 02:40 बजे की जगह 07:30 बजे चलेगी।
- ट्रेन संख्या 14807 (जोधपुर-दादर एक्सप्रेस) – 09 मई को 05:10 बजे की जगह 08:10 बजे चलेगी।
- ट्रेन संख्या 14864 (जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस) – 09 मई को 08:25 बजे की जगह 11:25 बजे चलेगी।
रेगुलेट की गई ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर) – 07 मई को रवाना हुई थी, इसे रास्ते में रेगुलेट किया गया है और इसके बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 07:30 बजे है।
- ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर) – 08 मई को रवाना हुई, इसका जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय सुबह 07:00 बजे है।
- ट्रेन संख्या 15014 (काठगोदाम-जैसलमेर) – 07 मई को रवाना हुई, जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय 06:30 बजे है।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) – 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब यह केवल बीकानेर तक ही जाएगी।
- ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर) – 09 मई 2025 को चलनी थी, अब यह जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
Indigo Flights Cancels: भारत पाक तनाव के बीच इंडिगो का बड़ा फैसला, 10 मई तक ये उड़ानें कैंसिल
Indigo Flights Cancels: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश के 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह निर्णय लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..