Advertisment

MP Breaking: एमपी के इस शहर में ट्रेनी प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

MP Breaking: एमपी के इस शहर में ट्रेनी चार्टर क्रेश,पायलट की मौत MP Breaking: Trainee charter crash in this city of MP, pilot killed

author-image
Bansal News
MP Breaking: एमपी के इस शहर में ट्रेनी प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

MP Breaking: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बालाघाट में ट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कूटोला के घने जंगल में शनिवार दोपहर एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। क्रैश में 2 पायलटों की मौत की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक पायलट का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है। प्लेन क्रैश होने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है।

Advertisment

publive-image

बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था। उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं। दर्दनाक हादसे में मृत पायलटों की पहचान रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि हादसे का शिकार हुआ ट्रेनर चार्टर प्लेन पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल का है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी है।

madhya pradesh MP news mp breaking Balaghat trainee plane crash
Advertisment
चैनल से जुड़ें