Indore News: इंदौर के महू में हुए गैंगरेप कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इंदौर पुलिस ने 6 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद इस मामले में हर घंटे नए खुलासे हो रहे हैं। खबर के मुताबिक आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर अफसरों से 10 लाख रुपए की मांग भी की थी। फिर आरोपी, अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया। महू की घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर एमपी सरकार पर निशाना साधा है।
SP ने जानकारी दी है कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है, लेकिन अभी उसके बयान नहीं लिए जा सके हैं। बयान के आधार पर केस की धाराएं अपडेट कर दी जाएंगी।
एक आरोपी पर है हत्या का मामला
इंदौर में हुए इस मामले में पुलिस ने फरार 4 आरोपियों की भी पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए 10 थानों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी आरोपी इंदौर के मानपुर और बड़गौंदा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि इनमें से दो आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि एक आरोपी पर 2016 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
क्या था पूरा मामला
महू के दो सेना अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट पर कार में बैठे थे, तभी 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की और एक अधिकारी और महिला को वहीं रोक लिया, जबकि दूसरे अधिकारी और साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए कहा। पीड़ित अधिकारी ने सीनियर्स को सूचित किया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, आरोपी फरार हो चुके थे।
सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन भी ले लिए थे, जिनकी आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इस बीच, चारों पीड़ितों का इलाज महू के सेना अस्पताल में जारी है।
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया (Indore News)
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सरकार का नकारात्मक रवैया बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख भी व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है।
भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है – और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2024
मायावती ने एक्स पोस्ट कर दी प्रतिक्रिया
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश के इन्दौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना तथा उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक। सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू। सरकार ध्यान दे’।
2. महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा को लेकर आए दिन जितनी बड़ी-बड़ी बयानबाजी उतनी ही ज्यादा उनके साथ मानवता को शर्मसार कराने वाली जघन्य अपराध की घटनाओं का जारी रहना यह साबित करता है कि खासकर असामाजिक व आपराधिक तत्वों में कानून का डर खत्म हो गया है, यह अति-दुखद व चिन्तनीय। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) September 12, 2024