/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-11.jpg)
भोपाल/खुरई। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर और भोपाल मण्डल के मालखेड़ी -महादेवखेड़ी स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण के तहत प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने है। इस कार्य चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होकर चलाया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा, ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का कीमती समय भी बचेगा।
यह ट्रेनें हुईं प्रभावित
जानकारी के मुताबिक खुरई से निकलने वाली 10 ट्रेनें जो 9 दिन तक 11 नवंबर से बंद होने जा रही है और 4 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। खुरई रेलवे स्टेशन से 24 घंटे में सिर्फ 5 एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेनों के स्टॉपेज शेष रह गए जिनमें 4 नियमित ट्रेनें है जबकि 2 साप्ताहिक ट्रेनें है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी छोटे रेलवे स्टेशनों पर आने- जाने वाले यात्रियों को होगी। राज्यरानी एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी, हीराकुंड, भोपाल- बिलासपुर सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्री जानकारी लेकर यात्रा करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें