Advertisment

Jagdalpur train cancelled : ट्रेन बंद; दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच केके रेललाइन पर नहीं चलेंगी ट्रेन

जगदलपुर। Jagdalpur train cancelled : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बार फिर केके रेललाइन पर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। यहां दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेन नहीं चलेंगी। ट्रेन बंद किए जाने का निर्णय नक्सलियों द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति को माना जा रहा है। इस तरह ट्रेनों के कैंसिल हो जाने से रेलवे को करोड़ों रुए का नुकसान होगा।

author-image
Bansal News
Jagdalpur train cancelled : ट्रेन बंद; दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच केके रेललाइन पर नहीं चलेंगी ट्रेन

जगदलपुर। Jagdalpur train cancelled : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बार फिर केके रेललाइन पर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। यहां दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेन नहीं चलेंगी। ट्रेन बंद किए जाने का निर्णय नक्सलियों द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति को माना जा रहा है। इस तरह ट्रेनों के कैंसिल हो जाने से रेलवे को करोड़ों रुए का नुकसान होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले वन माफिया पर इनाम घोषित

केके रेललाइन पर परिचालन बंद

केके रेललाइन पर यात्री ट्रेनों के साथ ही रात के समय मालगाड़ियों का परिचालन भी किया बंद किए जाने की बात सामने आ रही है। यहां प्रति दिन 15 से अधिक मालगाड़ियां लोहे की ढुलाई करती हैं, जो यात्री ट्रेनों के साथ ही 2 दिन बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?

Advertisment

नक्सलियों ने 11 अप्रैल को जारी किया प्रेस नोट

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 11 अप्रैल को प्रेस नोट जारी किया था, जिसके बाद राज्य पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नाइट एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर को रोक दिया गया है, जिसके चलते दंतेवाड़ा में में दो दिनों तक ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे।

यह भी पढ़ें-  Maihar Bageshwar Dham Katha Cancelled : मैहर में नहीं होगी बागेश्वर धाम की कथा! पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैंसिल की

दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेनों को खतरा

बता दें कि 11 अप्रैल को नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक प्रेस नोट जारी किया था। प्रेस नोट में लिखे गए शब्दों में दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेनों को खतरा होने की आशंका भांपी गई, जिसके बाद राज्य पुलिस द्वारा इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया था।

Advertisment

ईस्ट कोस्ट रेलवे प्रबंधन ने लिया फैसला

जान-माल की हानि न हो, जिसके लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे प्रबंधन ने दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच ट्रेन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। यहां नाइट एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर नहीं चलेंगीं। दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच नो-ट्रेन जोन बन गया है।

यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी

trains cancelled Jagdalpur train cancelled train canceled on KK Railline train stopped between Dantewada to Bailadila train will not run in Dantewada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें