Advertisment

Train Waiting Ticket Rules: तीन टिकट बुक, दो कंफर्म! क्या वेटिंग में कर सकते हैं सफर? जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

Train Waiting Ticket Rules: ट्रेन यात्रा में अगर एक PNR पर 4 टिकट बुक करने के बाद 3 कंफर्म और 1 वेटिंग रह जाए, तो क्या वेटिंग वाला यात्री सफर कर सकता है? जानें रेलवे के नियम, टीटीई की भूमिका और रिफंड प्रक्रिया।

author-image
anjali pandey
Train Waiting Ticket Rules: तीन टिकट बुक, दो कंफर्म! क्या वेटिंग में कर सकते हैं सफर? जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

Train Waiting Ticket Rules: भारत में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। कभी कभी ग्रुप में टिकट बुक कराने पर सभी के टिकट कंफर्म नहीं होते। जैसे मान लीजिए आपने 3 लोगों की टिकट एक साथ बुक की, लेकिन चार्ट बनने के बाद 3 टिकट कंफर्म हो गए और 1 टिकट वेटिंग में रह गया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है क्या वेटिंग वाला यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकता है? आज हम इसी पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

वेटिंग टिकट पर सफर करने का नियम

[caption id="attachment_876716" align="alignnone" width="1013"]publive-image वेटिंग टिकट पर सफर करने का नियम[/caption]

अगर आपके ग्रुप के बाकी टिकट कंफर्म हैं और एक टिकट वेटिंग में है, तो वेटिंग वाला यात्री सीधे रिजर्व कोच में बैठकर सफर नहीं कर सकता। इसके लिए उसे पहले टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) से बात करनी होगी। अगर टीटीई को कोई खाली सीट मिलती है, या किसी यात्री की अनुमति से एडजस्टमेंट हो सकता है, तभी वह रिजर्व कोच में सफर कर पाएगा। बिना कंफर्म सीट रिजर्व डिब्बे में बैठना नियम के खिलाफ है और ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है।

ये भी पढ़ें : Independence Day Tiranga Dosa Recipe :15 अगस्त को बनाए रंग-बिरंगा डोसा, सेहत, स्वाद और देशभक्ति का होगा रंगीन संगम

Advertisment

इस स्थिति में वेटिंग टिकट वाले यात्री के पास दो विकल्प होते हैं -

  • जनरल कोच में सफर करना
  • ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट अपग्रेड करवाने की कोशिश करना

क्या PNR कैंसिल हो जाएगा?

अगर आपने एक ही PNR पर 4 टिकट बुक किए और चार्ट बनने के बाद 3 कंफर्म तथा 1 वेटिंग रह गया, तो PNR कैंसिल नहीं होता। लेकिन वेटिंग टिकट वाला यात्री बाकी कंफर्म टिकट धारकों के साथ सफर करने का अधिकार नहीं रखता। वह चाहे तो अपनी वेटिंग टिकट कैंसिल कराकर रिफंड ले सकता है।

ऑनलाइन टिकट: IRCTC से कैंसिल करके रिफंड सीधे अकाउंट में मिलेगा।

काउंटर टिकट: स्टेशन जाकर कैंसिलेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आखिरी सलाह

अगर आपके साथ यह स्थिति हो तो पहले से नियम जान लें। वेटिंग टिकट होने पर जनरल कोच में यात्रा करें या टीटीई से बात कर सीट अलॉट करवाएं। इससे आप सफर भी कर पाएंगे और नियम का उल्लंघन भी नहीं होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Bhuinya App Land Scam: दुर्ग में भुइंया एप से 765 एकड़ जमीन का हेरफेर, फर्जीवाड़े के बाद दो पटवारी निलंबित, 18 का तबादला

Train Travel Rules train waiting ticket rules IRCTC waiting ticket travel railway rules waiting ticket PNR waiting ticket waiting ticket refund TTE seat allotment general coach travel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें